Gutkha businessman Kishore Wadhwani on 5-day remand, Indore News in Hindi
khaskhabar.com : शुक्रवार, 19 जून 2020 08:20 AM
इंदौर। गुटखा कारोबारी किशोर वाधवानी को पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। मुम्बई में मंगलवार को वाधवानी की गिरफ्तारी हुई और उसे गुरुवार को इंदौर की डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस और डायरेक्टोरेट आफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) की टीम ने न्यायाधीश अनुप्रिया पाराशन की अदालत में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन की रिमांड पर सौंप दिया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाधवानी ने लगभग सवा दो सौ करोड़ से ज्यादा की जीएसटी की चोरी की है। इस मामले में डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस और डायरेक्टोरेट आफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) को वाधवानी की तलाश थी, उसे मंगलवार को मुम्बई में गिरफ्तार किया गया था, उसके बाद उसे इंदौर लाया गया और विशेष अदालत में पेश किए जाने के बाद पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया गया।
बताया गया है कि वाधवानी को विशेष अदालत में पेश किए जाने से पहले चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। उसके बाद विशेष अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है।
सूत्रों का कहना है कि वाधवानी की कंपनी ने लॉकडाउन की अवधि में 70 से ज्यादा ट्रक से माल महाराष्ट्र भेजा था। यह ट्रक प्रेस पास के जरिए भेजे गए थे। वाधवानी एक बड़े मीडिया हाउस का संचालक भी है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट कर कहा, “क्या यह सच है कि गुटखा किंग को इंदौर के किसी बड़े अधिकारी का संरक्षण था। क्या डीआरआई ने पाया कि लाक डाउन के दौरान 70 से अधिक मालवाहन गाड़ियों को पास बनाकर दिए गए थे। साथ ही एमबी पर 50 से अधिक बार चर्चा की थी। शिवराज सिंह चौहान क्या, अधिकारी कोरोना से जंग या बिज्नेस कर रहे हैं।” (आईएएनएस)
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह भी पढ़े
Web Title-Gutkha businessman Kishore Wadhwani on 5-day remand