मुख्य सचिव कार्यालय में एनवायरमेंट मॉनिटरिंग सेल गठित


मुख्य सचिव कार्यालय में एनवायरमेंट मॉनिटरिंग सेल गठित


 


भोपाल : मंगलवार, जून 16, 2020, 16:18 IST

राज्य शासन ने मुख्य सचिव कार्यालय, मंत्रालय में एनवायरमेंट मॉनिटरिंग सेल की स्थापना की है। सेल में 16 वरिष्ठ स्तर के अधिकारियों को नामांकित किया है।

गठित सेल में अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, प्रमुख सचिव गृह प्रमुख सचिव परिवहन, प्रमुख सचिव पशुपालन, प्रमुख सचिव पर्यावरण, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, प्रमुख सचिव वन, प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, प्रमुख सचिव आयुष, प्रमुख सचिव उद्योग, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, प्रमुख सचिव जल संसाधन, प्रमुख सचिव खनिज संसाधन एवं सदस्य-सचिव, मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को नामांकित किया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने राष्ट्रीय हरित अभिकरण, मुख्य बेंच नई दिल्ली द्वारा प्रकरण क्रमांक 606/2018- मुनसिपल सोलिड वेस्ट मेनेजमेंट रूल्स 2018 के क्रियान्वयन के संबंध में 25 फरवरी 2020 को पारित आदेश के परिपेक्ष्य में यह सेल गठित किया है।

एनवायरमेंट मॉनिटरिंग सेल, एन.जी.टी. द्वारा समय-समय पर पारित आदेश/निर्देशों का क्रियान्वयन कर प्रगति प्रतिवेदन से मुख्य सचिव को अवगत करायेगा।


ऋषभ जैन

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *