Burhanpur News: खड़े ट्रैक्टर से टकराई दिव्यांग की बाइक मौके पर मौत

Publish Date: | Tue, 16 Jun 2020 10:41 PM (IST)

डोईफोड़िया/खकनार। अमरावती मार्ग पर तलावाड़ी गांव के पास सोमवार रात एक दिव्यांग की बाइक खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। जिससे बाइक चला रहे दिव्यांग की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठा उसका साला गंभीर रूप से घायल है। खकनार थाना प्रभारी के पी धुर्वे ने बताया कि लेंडीपुरा गांव निवासी 37 वर्षीय दिव्यांग सुभाष पुत्र पीटू अपने साले ताजनापुर निवासी पप्पू पुत्र दिलीप के साथ ताजनापुर जा रहा था। तलावड़ी के पास हाइवे के कि नारे खड़े ट्रैक्टर को देख नहीं पाया और पीछे से जा घुसा जिससे सुभाष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पप्पू गंभीर रूप से घायल है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैक्टर चालक निवासी धाबा ने पूछताछ में बताया कि उसके ट्रैक्टर का डीजल खत्म हो जाने के कारण उसे सड़क कि नारे खड़ा कर दिया था।

बारिश से पहले नालों की दोबारा सफाई कराएं

-बाढ़ आपदा प्रबंधन को लेकर बुलाई बैठक में निगमायुक्त ने दिए निर्देश

बुरहानपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बारिश से पहले शहर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों को चिन्हित करने के साथ ही अतिवृष्टि से निपटने संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शहर के नालों की बेहतर तरीके से दोबारा सफाई कराएं जिससे बारिश के समय कहीं जलभराव जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं होने पाए। ये निर्देश मंगलवार को निगमायुक्त बीडी भूमरकर ने बाढ़ आपदा प्रबंधन को लेकर बुलाई बैठक में अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि शहर में जल-मल निकासी का बेहतर प्रबंध करना नगर निगम की जिम्मेदारी है। इस काम को सभी अधिकारी गंभीरता से लें और पूरी निष्ठा के साथ दायित्वों का निर्वहन करें। बैठक में उपायुक्त वित्त सचिन सिटोले, सहायक आयुक्त कमलेश पाटीदार, कार्यालय अधीक्षक संदीप तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

युवक पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज

बुरहानपुर। कोतवाली पुलिस ने रास्तीपुरा क्षेत्र के एक युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कि या है। क्षेत्र की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मुके श पुत्र चंद्रकांत ससाने द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ की गई है। जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

रेल्वे स्टाफ और कर्मचारियों को मास्क बांटे

बुरहानपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रेलवे स्टेशन स्टाफ, कु ली और गाड़ियों में यात्रियों के सम्पर्क में व दूर-दूर क्षेत्रों में कार्य कर रहे रेल कर्मियों के लिए मास्क वितरित कि ए गए। रेडक्रॉस सोसायटी मध्यप्रदेश के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. मनोज अग्रवाल व जिला प्रबंध समिति सदस्य राजेश भगत द्वारा मंगलवार को रेल्वे स्टेशन प्रबंधक विनय मेहता, मुख्य कार्यालय अधीक्षक पुष्पेंद्र कापड़े, वरिष्ठ टिकि ट परीक्षक शकील अहमद सिद्दीकी व स्वास्थ्य निरीक्षक राधेश्याम आदि को मास्क, फे स कवर सौंपे गए। ताकि इस कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए रेलवे कर्मी जो निरंतर कार्य में लगे हैं उनके द्वारा इसका उपयोग कि या जा सके ।

लीड खबर में स्वस्थ हुए मरीजों के लौटने वाला फोटो नंबर व के प्शन…

16बीयूआर-32 : कोविड सेंटर से स्वस्थ होकर घर लौटते मरीज।-नईदुनिया

कलेक्टर ने ताली बजाकर कि या मरीजों का सम्मान

कोविड के यर सेंटर से स्वस्थ होकर लौटे 20 मरीजों ने खुशी जताई। उन्होंने सभी डॉक्टर्स, स्टाफ व जिला प्रशासन की सराहना की। वहीं कलेक्टर प्रवीणसिंह व अन्य अफसरों ने घर लौट रहे मरीजों के लिए ताली बजाकर उनका सम्मान कि या।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *