Delhi Health Minister Satyendra Jain Says Will Go To Court For Reserve Of 80 Percent Icu Beds In Private Hospital Its Third Wave Of Corona In Delhi – दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने माना- राजधानी में आ चुकी है कोरोना वायरस की तीसरी लहर
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Updated Wed, 04 Nov 2020 12:40 PM IST
ख़बर सुनें
सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में इस वक्त 6800 बेड भरे हैं और 9000 उपलब्ध हैं। हम इसे कोरोना की दिल्ली में तीसरी लहर कह सकते हैं लेकिन हमारा फोकस बीते 15 दिनों में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग का रहा है जिसे बढ़ते केसों का कारण माना जा सकता है।
सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली सरकार हाईकोर्ट के उस फैसले के विरोध में सुप्रीम कोर्ट जाएगी जिसमें निजी अस्पतालों के 80 प्रतिशत आईसीयू बेड को आरक्षित रखने की बात को नहीं माना गया था। उन्होंने कहा क्योंकि सबसे ज्यादा समस्या आईसीयू बेड्स को लेकर है।
About 6,800 beds are occupied in Delhi due to #COVID19 while 9,000 are available. We can call this the 3rd wave of COVID cases here but we have focused on aggressive testing in the last 15 days so the spike can be attributed to that too: Satyendar Jain, Delhi Health Minister pic.twitter.com/vNErQEAgSC
— ANI (@ANI) November 4, 2020
केजरीवाल ने भी मानी तीसरी लहर की बात
तीसरी लहर को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी कहा है कि कोविड के मामलों में कुछ समय से बढ़ोतरी हो रही है। हम इसे कोरोना केसों की तीसरी लहर कह सकते हैं। हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं और सभी जरूरी कदम उठाएंगे।