Digvijay Singh Is The Super Chief Minister Of The Madhya Pradesh Congress Government Hk | मध्य प्रदेश कांग्रेस सरकार के ‘सुपर चीफ मिनिस्टर’ हैं दिग्विजय सिंह: BJP
बीजेपी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को मध्य प्रदेश में नई सरकार का ‘सुपर चीफ मिनिस्टर’ करार दिया है. बीजेपी ने तंज किया कि सूबे की जनता इस बात को लेकर भ्रमित है कि आखिर असली मुख्यमंत्री कौन है.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा, ‘फिलहाल जो चित्र दिखाई देता है, उससे लगता है कि दिग्विजय प्रदेश के सुपर चीफ मिनिस्टर हैं और वही कांग्रेस सरकार चला रहे हैं. उनके बाद मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ और फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया आते हैं.’ प्रदेश में कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान को लेकर सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘सूबे के लोग भ्रमित हैं और वे इन तीन मुख्यमंत्रियों के बीच अपना मुख्यमंत्री ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं.’
राज्य की कमलनाथ सरकार को ‘बैसाखियों पर टिकी सरकार’ बताते हुए उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ कांग्रेस पहले की बीजेपी सरकार के राज में किसानों को कर्ज बांटने में घोटाले के झूठे आरोप लगा रही है. सिंह ने कहा, ‘सूबे की कांग्रेस सरकार कर्ज माफी के नाम पर किसानों के साथ धोखा कर रही है. यह सरकार कृषि कर्ज को लेकर लगातार भ्रम का माहौल बनाने की कोशिश कर रही है, ताकि वह किसान कर्ज माफी के मुद्दे को आगामी लोकसभा चुनावों तक लटका सके.’
सिंह ने एक सवाल पर इस बात को खारिज किया कि पिछले नवंबर में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी की हार के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पार्टी की प्रादेशिक राजनीति में हाशिए पर धकेल दिया गया है. उन्होंने कहा, ‘शिवराज मुख्यमंत्री पद के लिए बीजेपी का चुनावी चेहरा थे. वह आज भी हमारे सम्मानीय नेता हैं. चूंकि आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव होने हैं. इसलिए पार्टी के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को लेकर आगे बढ़ा जा रहा है.’