अब फोन से भी निकाल सकते हैं ATM से कैश, UPI ऐसे करेगा मदद

अब फोन से भी निकाल सकते हैं ATM से कैश, UPI ऐसे करेगा मदद

Withdraw cash without ATM card: एटीएम कार्ड नहीं होने पर भी एटीएम से कैश निकालने के लिए इस प्रोसेस को फॉलो करें. बिना कार्ड के यूपीआई के जरिए कैश ऐसे निकालें.

Withdraw cash without ATM card: कई बार ऐसा होता है कि हम डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड अपने साथ कैरी करना भूल जाते हैं. ऐसे में UPI हमारे बड़े काम आता है. यूपीआई से हम कभी भी कहीं से भी आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर देते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप उस सिच्युएशन में क्या करेंगे जहां पर केवल कैश पेमेंट करने का ही ऑप्शन है. ऐसे में अब आपके पास न तो कैश है और न ही कार्ड है. आपको इतना सोचने की जरूरत नही है आज हम आपको बताएंगे कि आप इस सिच्युएशन में क्या कर सकते हैं. आपको बता दें कि आप यूपीआई के जरिए किसी भी ATM से कैश निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको ये आसान सा प्रोसेस फॉलो करना होगा

ICCW सर्विस: बिना कार्ड के निकालें पैसा

इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल यानी ICCW एक ऐसी सर्विस है जो यूजर्स के पास कार्ड नही होने पर भी एटीएम से पैसे निकालने में मदद करता हैं. ये यूजर्स को कार्डलेस कैश निकालने की सर्विस भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, HDFC बैंक और दूसरे बैंक के एटीएम पर अवेलेबल है.यूजर्स UPI से पैसे निकालने के लिए GooglePay, PhonePe, Paytm और दूसरे UPI ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

UPI के जरिए एटीएम से कैश ऐसे निकालें

  1. इसके लिए सबसे पहले अपने नजदीकी किसी भी एटीएम मशीन पर जाएं.
  2. इसके बाद स्क्रीन पर कैश विड्रॉल के ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
  3. इसके बाद यूपीआई ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
  4. यूपीआई ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद एटीएम स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड दिखाई देगा.
  5. इस कोड को स्कैन करने के लिए अपने फोन पर यूपीआई ऐप ओपन करें और एटीएम मशीन पर शो हो रहे क्यूआर कोड को स्कैन करें.
  6. इसके बाद आपको जितने पैसे निकालने हैं वो अमाउंट एंटर करें. इसमें आप 5 हजार रुपये तक कैश निकाल सकते हैं.
  7. इसके बाद यूपीआई पिन दर्ज करें और प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  8. इस प्रोसेस को करने के बाद आपको एटीएम मशीन से कैश मिल जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *