ChatGPT के एक्सपर्ट्स को कंपनियां दे रही करोड़ो का पैकेज, जरा ये रिपोर्ट पढ़िए
ChatGPT के एक्सपर्ट्स को कंपनियां दे रही करोड़ो का पैकेज, जरा ये रिपोर्ट पढ़िए
ChatGPT: एक रिपोर्ट के मुताबिक 91% कंपनियां जिनमें जॉब ओपनिंग है वो चैट जीपीटी एक्सपर्ट्स को हायर करना चाहती हैं. कंपनियों का मानना है कि AI प्रोडक्टिविटी को बढ़ाता है.
ChatGPT: पिछले साल ओपन एआई ने चैट जीपीटी को लॉन्च किया था. महज एक हफ्ते में इस चैटबॉट ने वो कारनामा कर दिखाया जो बड़े-बड़े टेक दिग्गज नहीं कर पाएं. ये चैटबॉट इंसानो की तरह इंटरैक्ट करता है और कुछ ही सेकंड्स में बड़े से बड़े सवाल का जवाब दे देता है. इसी की वजह से ये टूल एकदम पॉपुलर हुआ और आज ये कई प्रोडक्ट और सर्विसेज में इंटिग्रेटे हो चुका है. इस चैटबॉट को लेकर जहां एक तरह लोगों के मन में अपनी नौकरी जाने का खतरा बैठा हुआ है तो दूसरी तरफ ये चैटबॉट लोगों को करोड़ो का पैकेज भी दिलवा रहा है. जी हां, जो लोग चैट जीपीटी के एक्सपर्ट्स हैं उन्हें कंपनियां करोड़ो का पैकेज ऑफर कर रही हैं.
रिज्यूमे बिल्डर के द्वारा की गई एक स्टडी से पता चलता है कि नौकरी रिक्तियों वाली 91 प्रतिशत कंपनियां चैटजीपीटी एक्सपर्ट्स को हायर करना चाहती हैं. स्टडी के मुताबिक, कंपिनयों को लगता है कि एआई प्रोडक्टिविटी को बढ़ा सकता है, समय को बचा और कंपनी के प्रदर्शन को बढ़ा सकता है.
मिल रहा 1.5 करोड़ का पैकेज
बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लिंक्डइन पर कंपनियां चैटजीपीटी के उपयोग में विशेषज्ञता रखने वाले लोगों को प्रति वर्ष 1,85,000 अमेरिकी डॉलर यानि लगभग 1.5 करोड़ रुपये तक का भुगतान करने के लिए तैयार हैं. उदाहरण के लिए, अमेरिका स्थित एक एचआर कंपनी रिक्रूटिंग फ्रॉम स्क्रैच, सीनियर मशीन लर्निंग इंजीनियर की तालाश कर रही है. जॉब के लिए वर्तमान एआई टूल और प्लेटफॉर्म जैसे कि चैटजीपीटी, मिडजॉर्नी और अन्य का ज्ञान कैंडिडेट को होना चाहिए.
इसी तरह एक कन्वर्सेशनल एआई टूल, इंटरफ़ेस.एआई एक रिमोट मशीन इंजीनियर की तालाश कर रही है जिसे चैटजीपीटी के ‘प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण और बड़े भाषा मॉडल का ज्ञान हो. इसके लिए कंपनी प्रति वर्ष 1,70,000 अमेरिकी डॉलर तक का भुगतान करेगी. यानि करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये सालाना.
IT कंपनियों में प्रॉम्प्ट इंजिनियर की मांग बढ़ रही है. इस साल मार्च महीने में सैन फ्रांसिस्को स्थित एंथ्रोपिक नाम के एक एआई स्टार्टअप द्वारा एक प्रॉम्प्ट इंजीनियर और एक लाइब्रेरियन को हायर करने के लिए एक विज्ञापन शेयर किया गया था जिसने खूब सुर्खियां बटोरी. दरअसल, इन पदों के लिए कम्पनी प्रति वर्ष 3,35,000 अमेरिकी डॉलर दे रही थी. भारतीय रुपये में कन्वर्ट करने पर ये आंकड़ा लगभग 2.7 करोड़ रुपये होता है. बता दें, सिर्फ सैन फ्रांसिस्को ही एआई प्रॉम्प्ट इंजिनियर के लिए हियरिंग नहीं कर रहा है बल्कि लिंक्डइन या किसी अन्य नौकरी वाले प्लेटफ़ॉर्म पर अगर आप जाएं तो आपको शीघ्र इंजीनियरों की तलाश में कई स्थान मिलेंगे.
इस प्रोफेशन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए विभिन्न साइटों ने लोगों को इस क्षेत्र में महारत दिलवाने के लिए कोर्सेज की भी शुरुआत कर दी है और लोग इसके लिए एनरोल कर रहे हैं.
ChatGPT क्या है और काम कैसे करता है ?
चैट जीपीटी एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बॉट है जिसका फुल फॉर्म चैट जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर (Chat Generative Pre-Trained Transformer) है जो कि गूगल की तरह ही एक सर्च इंजन है। चैट जीपीटी पूर्णतः AI सिस्टम पर काम करता है। अर्थात आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों को यह तुरंत टाइप कर आपके सामने प्रस्तुत कर देगा।