dhoni imitates jadeja’s sword celebration: watch video ms dhoni imitates ravindra jadeja’s tredmark sword celebration, should try with the bat says ravindra jadeja : महेंद्र सिंह धोनी ने उथप्पा के सामने की ‘तलवारबाजी’, रविंद्र जडेजा बोले-आपको ये एक्‍शन बल्‍ले के साथ करना चाहिए

हाइलाइट्स:

  • आईपीएल 2021 में जडेजा ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से प्रभावित किया
  • जडेजा ने चोट के बाद आईपीएल के जरिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की
  • धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने इस आईपीएल में 7 में से 5 मैच जीतने में सफल रही

नई दिल्ली
आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले जडेजा ने हाल में अपने घोड़ों के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

उन्होंने इस दौरान आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारियों की झलक भी दिखाई थी। रविवार को आईपीएल फ्रैंचाइजी सीएसके ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया।

आईपीएल का पहला खिताब किस टीम ने जीता था? दीजिए ऐसे ही कुछ आसान सवालों के जवाब और जीतिए इनाम

वीडियो में सीएसके (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni Sword Celebration) को जडेजा के ट्रेडमार्क ‘तलवारबाजी’ सेलिब्रेशन की नकल करते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो आईपीएल (IPL 2021) के दौरान सीएसके के अभ्यास सत्र का है जिसमें धोनी के साथ रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) भी बैठे हुए नजर आ रहे हैं।

धोनी के हाथ में बैट तो नहीं है लेकिन वह हाथ से ही तलवार लहराने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान धोनी और उथ्प्पा हंसते हुए नजर आ रहे हैं। सीएसके के इस वीडियो को देख जडेजा ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा, ‘ आपको ये एक्‍शन बल्‍ले के साथ करना चाहिए।’

जडेजा का ‘तलवारबाजी’ सेलिब्रेशन है फेमस
सौराष्ट्र के ऑलराउंडर जडेजा जब भी घरेलू या इंटरनैशनल क्रिकेट में कोई मुकाम हासिल करते हैं तो वह बल्ले को हवा में तलवार की तरह लहराते हुए नजर आते हैं।

जडेजा ने घोड़ों के साथ पोस्ट की थी अपनी तस्वीर
जडेजा ने शनिवार को अपने घोड़ों के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी तीन तस्वीर शेयर की थी। इसका कैप्शन उन्होंने लिखा था, ‘ 22 एकड़ एंटरटेनर।’ 32 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज जडेजा को डब्ल्यूटीसी फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम में जगह दी गइ है।

चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर थे जडेजा
चोट के कारण जडेजा इस वर्ष इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाए थे। जडेजा को यह चोट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीसरे टेस्ट के दौरान लगी थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *