Virat Kohli, Anushka Sharma thank fans after fundraiser for Corona relief surpasses 11 crore rupees | विराट-अनुष्का ने क्राउड फंडिंग से 7 दिन में 11.39 करोड़ रु. जुटाए, मेडिकल इक्विपमेंट और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स के लिए होगा इस्तेमाल
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विराट और अनुष्का दोनों ने इस फंड रेजिंग कैम्पेन में 2 करोड़ रुपए दान किए थे।
टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने जिस फंड रेजिंग कैम्पेन की शुरुआत की थी, उसने 7 दिन में 11.39 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। #इन दिस टुगेदर (#InThisTogether) नाम के इस कैम्पेन में क्राउड फंडिंग के जरिए 7 दिन में 7 करोड़ रुपए जुटाने का अभियान चलाया गया था। 7 मई से इस कैम्पेन की शुरुआत हुई थी।
विराट और अनुष्का दोनों ने खुद इसमें 2 करोड़ रुपए दान किए थे। वहीं, MPL स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने इस कैम्पेन में 5 करोड़ रुपए और श्याम स्टील ने 10 लाख रुपए दान किए। जमा राशि को ACT ग्रांट्स को सौंपा जाएगा। इसके बाद इस राशि का इस्तेमाल जरूरतमंदों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, मेडिकल इक्विपमेंट और मैन-पावर और वैक्सीनेशन फैसिलिटी पहुंचाने के लिए किया जाएगा।
Words fall short to express how overwhelmed we feel to have exceeded our target not once, but twice, thanks to each one of you. To everyone who has donated, shared, & helped in any way, I want to say a big thank you. We are #InThisTogether & we will overcome this together. pic.twitter.com/M7NeqDc532
— Virat Kohli (@imVkohli) May 14, 2021
‘हम कोरोना से एक साथ लड़ेंगे और जीतेंगे भी’
विराट और अनुष्का ने कैम्पेन को इतना अच्छा रिस्पॉन्स देने के लिए फैन्स को थैंक यू भी कहा। विराट ने कहा- मेरे पास इस खुशी को बयान करने के लिए शब्द नहीं हैं। हमने टारगेट से ज्यादा रुपए जुटा लिए हैं। जिन लोगों ने भी इस कैम्पेन को सपोर्ट किया, शेयर किया और रुपए डोनेट किए हैं, मैं उन सभी को धन्यवाद बोलना चाहता हूं। हम कोरोना के खिलाफ जंग में एक साथ हैं (वी आर इन दिस टुगेदर)। हम इससे मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे।
‘फैन्स के सपोर्ट के बिना कैम्पेन सफल नहीं हो पाता’
अनुष्का ने कहा- आपके सपोर्ट को देखकर मैं हैरान हूं। मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही कि हमने टारगेट से ज्यादा रकम जुटा ली है। इससे कई और लोगों की मदद होगी और उनकी जिंदगी बच जाएगी। आप सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद। आपने भारतीय लोगों की मदद की है। यह कैम्पेन आपके बिना बिलकुल भी सफल नहीं हो पाता। जय हिंद।
Truly amazed and humbled by the spirit of solidarity that you all have shown. We are proud to announce that we have raised more than our initial target and it will go a long way to save lives. Thank you for your overwhelming support in helping the people of India. pic.twitter.com/yqi2Qfjvry
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) May 14, 2021
ACT ग्रांट्स ने विराट और अनुष्का को थैंक यू कहा था
वहीं, ACT ग्रांट्स के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि विराट और अनुष्का जैसे लोगों की वजह से इस मुश्किल समय में फंड रेजिंग कैम्पेन से लोगों को मदद मिलेगी। हम कोरोना के खिलाफ मिशन में इन दोनों का साथ पाकर खुश हैं और शुक्रगुज़ार हैं। इससे जरूरतमंद लोगों को जरूर मदद मिलेगी।
विराट ने युवा सेना के राहुल एन कनाल से मुलाकात की
भारतीय टीम के कप्तान ने युवा सेना के लीडर राहुल एन. कनाल से भी मुलाकात की थी। दोनों को कोरोना के खिलाफ जंग के लिए रणनीति तैयार करते देखा गया। इस मुलाकात की तस्वीरें भी राहुल एन कनाल ने सोशल मीडिया पर शेयर की। कनाल ने लिखा- अपने कप्तान से मिला। कोरोना के खिलाफ उन्होंने जो लड़ाई छेड़ी है, उसे देखकर मेरे दिल में उनके लिए सम्मान और प्यार बढ़ गया है। मैं दुआ करता हूं कि उनकी कोशिशें रंग लाए।
Meeting our Captain…Respect and love for the movement he has started working on for COVID relief… No words just Respect and Prayers for all his efforts !!! @imVkohli ???? pic.twitter.com/qZEQEKzgM7
— Rahul.N.Kanal (@Iamrahulkanal) May 5, 2021
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी की मदद
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत की मदद के लिए 50 हजार डॉलर यानी करीब 37 लाख रुपए डोनेट किए। CA ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। हम भारत में बने हालात से काफी चिंतित हैं। हम हर कदम पर अपने साथी के साथ खड़े हैं।
अन्य क्रिकेटर भी कर रहे हैं मदद
देश में कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन नहीं मिलने से कई लोग जान गंवा चुके हैं। ऐसी स्थिति में क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के परिवार ने ग्रामीण क्षेत्र के लिए 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान करने का फैसला लिया। इससे पहले सचिन तेंदुलकर एक करोड़ और IPL की दिल्ली कैपिटल्स (DC) फ्रेंचाइजी 2.50 करोड़ रुपए दान कर चुके हैं।
ली और कमिंस ने मदद का हाथ बढ़ाया
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पैट कमिंस और ब्रेट ली ने भी मदद का हाथ बढ़ाया था। ली ने करीब 41 लाख रुपए और कमिंस ने करीब 37 लाख रुपए डोनेट किए थे। डोनेशन का ऐलान करते हुए कमिंस ने सोशल मीडिया पर लिखा- भारत एक ऐसा देश है, जिससे मैं बेहद प्यार करता हूं। यहां के लोगों को कोरोना की वजह से काफी कुछ सहना पड़ रहा है, इससे मुझे कष्ट होता है।