Kashmir Based Politicians Are In Power Then They Swear By India When Thrown Out Of Power They Start Singing Praises Of Pakistan Said Jitendra Singh No | सत्ता से बाहर फेंके जाने पर पाकिस्तान की तारीफ करने लगते हैं कश्मीरी नेता: जीतेंद्र सिंह

सत्ता से बाहर फेंके जाने पर पाकिस्तान की तारीफ करने लगते हैं कश्मीरी नेता: जीतेंद्र सिंह



जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयान पर केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने पलटवार किया है. मुफ्ती पर हमला करते हुए सिंह ने कहा कि यह कश्मीर के नेताओं की फितरत है जो समय के साथ बदलते रहते हैं.

उन्होंने कहा, ‘समय वास्तव में बदलता है और कश्मीर-आधारित राजनेता भी समय के साथ बदलते हैं. और मुझे लगता है कि सबसे स्पष्ट बात यह है कि जब वे सत्ता में होते हैं तो भारत की शपथ लेते हैं, लेकिन जब सत्ता से बाहर फेंक दिए जाते हैं तो वे पाकिस्तान की प्रशंसा शुरू कर देते हैं. यह उनकी प्रचलित कला रही है.’

महबूबा मुफ्ती ने की पाकिस्तान की तारीफ

दरअसल जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने पाकिस्तानी की तारीफ करते हुए कहा था कि पाकिस्तान में उन्होंने मंदिरों को बचाने के लिए एक एक्ट बनाया है और गुरु नानक जी के नाम पर वह एक वन और विश्वविद्यालय का नाम भी रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘यदि आप तुलना करते हैं तो आप महसूस करेंगे कि धर्म के आधार पर गठित पाकिस्तान और धर्मनिरपेक्षता की बुनियाद पर गठित अपने देश में किस तरह का अंतर है.’

इसी के साथ मुफ्ति ने कहा था, ‘भारत में मुस्लिम नामों वाले स्मारकों और पुराने शहरों को हिंदू नाम दिए जा रहे हैं. मंदिर बनाने की भी सबको जल्दी है. गाय के नाम पर मुसलमानों को मारा जा रहा है, कार्रवाई करने के बजाय सरकार उन्हें मध्य प्रदेश की तरह एनएसए के तहत जेलों में डाल देती है. हिंदुत्व के नाम पर राजनीति की जा रही है.’

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *