मोहन साहू स्नेही समाज के अध्यक्ष निर्वाचित
मोहन साहू स्नेही समाज के अध्यक्ष निर्वाचित
शपथ ग्रहण समारोह आज संध्या सात बजे
उपाध्यक्ष व सचिव समेत पांच पदों पर निर्विरोध चुनाव
एकजुट हो कर समान हित में कार्य करने का संकल्प
राउरकेला:बिरसा डाहर स्थित स्नेही भवन में स्नेही समाज की नई कार्यकारिणी वर्ष 2022-23 का चुनाव सम्पन्न हो गया।अध्यक्ष पद हुए मतदान में रिकार्ड मतों से मोहन साहू अध्यक्ष निर्वाचित हुए,जबकि बिना ठोस तैयारी के चुनाव मैदान में उतरे प्रतिद्वंद्वी विनोद साहू को हार का सामना करना पड़ा।वहीं उपाध्यक्ष पद पर विजय साहू,सचिव पद पर गौतम शाह, सांस्कृतिक सचिव पद पर जनार्दन साहू व सह सचिव पद पर आनन्द साहू निर्विरोध निर्वाचित हुए।शेष बचे पदों पर नई कार्यकारिणी पदाधिकारी व सदस्यों का मनोनयन करेगी।चुनाव बाद नई कार्यकारिणी ने समाज के विकास के लिए एकजुट हो कर कार्य करने का संकल्प लिया।अध्यक्ष मोहन साहू समेत पूरी कार्यकारिणी को समाज ने बधाई देते हुए स्नेही समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की उम्मीद जताई।
स्नेही समाज राउरकेला की नई कमिटी का चुनाव रविवार को संपन्न हुआ , जिसमें मोहन लाल साहू अपने प्रतिद्वंदी विनोद साहू को 38 मतों से शिकस्त देकर विजय प्राप्त किए। अध्यक्ष पद पर 160 मतदान हुआ,जिसमें मोहन साहू को 96 मत मिले, जबकि विनोद साहू को 58 मत मिले।तीन मद रद हुआ।महा सचिव पद पर एक मात्र प्रत्याशी होने की वजह से गौतम साह को निर्विरोध चुन लिया गया। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर विजय कुमार साहू, कोषाध्यक्ष पद पर भूषण कुमार साहू तथा सांस्कृतिक सचिव पद पर जनार्दन साहू को भी एकमात्र प्रत्याशी होने की वजह से निर्विरोध चुन लिया गया। जबकि संयुक्त सचिव के लिए कमिटी में तीन पदों के होने पर कुल चार लोगों ने नामांकन भरा जिसमे पद के लिए योग्य नहीं होने पर तीन का नामांकन रद्द कर दिए गए और बचे हुए एक आनंद कुमार साहू को संयुक्त सचिव पद के लिए चुन लिया गया और खाली पड़े तीन संयुक्त सचिव पद सहित कार्यकारिणी के कुल 25 सदस्यों में खाली पदों को नई कार्यकारिणी समिति द्वारा मनोनीत किया जाएगा।