इस्कॉन की श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव तैयारी पूरी
इस्कॉन की श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव तैयारी पूरी
मीडिया से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बातचीत
भंज भवन में होगी तीन दिवसीय प्रतियोगिता
इस्कॉन की श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव तैयारी पूरी
राउरकेला :कृष्ण भक्तों की संस्था इस्कॉन की राउरकेला शाखा द्वारा गुरुवार 18 अगस्त से श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाने के लिए तैयारी पूरी कर ली है।इस साल भंज भवन में सभी कार्यक्रम आयोजित होंगे।
इस्कॉन संस्था द्वारा बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुरुवार से शुरू हो रहा जन्माष्टमी उत्सव की जानकारी दी गई। इस्कोन के पदाधिकारी सुबोध गोस्वामी ने बताया कि भंज भवन में तीन दिन तक श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जहां प्रथम दिन गुरुवार 18 अगस्त की सुबह नौ बजे से देर शाम तक सात चरणों मे विविध प्रतियोगिता का कार्यक्रम चलता रहेगा। पहले दिन गुरुवार को दो हजार छात्रों के बीच पेंटिंग, रंगोली, फैंसी ड्रेस,डांस आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं
आयोजन भी होगा , जिसके लिए अभी तक पंद्रह सौ से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है।
पहले दिन के कार्यक्रम में चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शुभ पटनायक को मुख्य अतिथि है। दूसरे दिन शुक्रवार को डांस प्रतियोगिता, तथा श्री कृष्ण अभिषेकम होगा , जिसमे राउरकेला के एडीएम व आरएमसी कमिश्नर शुभंकर महापात्र को मुख्य अतिथि है। तीसरे दिन शनिवार को प्रभूपाद अभिषेकम होगा तथा तीनों दिन भक्तों की प्रसाद की भी व्यवस्था की गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में संस्था की ओर से श्रीधाम गोविंदा दस,सुबोध कुमार गोस्वामी, दुःशाशन बेहेरा, प्रदीपता कुमार राउत और प्रशान्त भुइयां उपस्थित रह कर मीडिया से बातचीत की।