चैंबर के काव्य कलश में मचा धमाल

चैंबर के काव्य कलश में मचा धमाल

कवियों ने सामाजिक सरोकारों को रेखांकित किया

राउरकेला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से  गत शनिवार को संध्या 7:00 बजे आम बागान स्थित भांजा भवन में एक भव्य *काव्य कलश ( कवि सम्मेलन ) का आयोजन हुआ जिसमें देश के वरिष्ठ, मशहूर व विख्यात कवियों का आगमन हुआ । ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम चैंबर के हित और उनके सदस्यों के मनोरंजन के लिए चैंबर अध्यक्ष सुनील कयाल के आंतरिक इच्छा और सोच के साथ कार्यक्रम चेयरमैन पवन अग्रवाल जी के अथक प्रयास से सफल आयोजन हुआ ।


यहां आने वाले कवियों में मुख्य रूप से सबसे सुप्रसिद्ध पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त सुरेंद्र शर्मा, अरुण जेमिनी, डॉक्टर विष्णु सक्सेना शंभू शिखर, मनजीत सिंह, श्वेता सिंह और डॉक्टर सुरेश अवस्थी का नाम शामिल है । हस्यव्यंग के कवि मनजीत सिंह पति पत्नी और वो के रिश्ते पर काव्य पाठ किया।
इस कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि सुंदरगढ़ सांसद जुएल ओराम एवं सम्मानित अतिथि सीआईएसएफ के चीफ कमांडेंट अशोक जलवानिया , चैंबर अध्यक्ष सुनील कयाल और कार्यक्रम चेयरमैन पवन अग्रवाल जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि श्री ओराम ने सबसे पहले उपस्थित सभी कवियों को संबोधित करते हुए धन्यवाद व आभार जताया एवं उनके काव्यों को याद करते हुए अनुभव बताए। श्री जलवानियां ने तो अपने संबोधन में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए कवियों की तरह एक प्रकार से काव्य पाठ ही पढ़ डाला। अध्यक्ष श्री कयाल ने सभी कवियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी के सहयोग की सराहना करते हुए उपस्थित चैंबर के  तत्काल पूर्व अध्यक्ष शुभ पटनायक के द्वारा सबसे वरिष्ठ कवि पद्म पुरुस्कार प्राप्त श्री सुरेन्द्र शर्मा जी को पुष्प गुच्छ दिलाकर कवि सम्मेलन की शुरुआत कराई।

कवियों में से सबसे पहले मंच का संचालक एवं नोएडा से आये हस्यव्यंग के कवि शंभु शरण ने हास्य ठिठोली के काव्य से श्रोताओं को खूब हंसाया गुदगुदाया। मौलिक कविताओं के लिए प्रसिद्ध श्रृंगार रस की कवियत्री वड़ोदरा से आई स्वेता सिंह ने प्रेम व मोहब्बत पर पहला काव्य पाठ किया। कानपुर से आये राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ सुरेश अवस्थी ने वीर रस की कविता सुनाई गीतों के सरताज दिल्ली से आये डॉ विष्णु सक्सेना ने अपनी भाव प्रवण गीतों से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। दिल्ली से आये प्रसिद्ध कवि अरुण जेमिनी ने शानदार कविताएं सुना कर लोगों को खूब हंसाया। दिल्ली से आये हस्यव्यंग के सबसे बडे हस्ताक्षर पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा ने सबसे अंत में काव्य पाठ सुनाया।


इस कवि सम्मेलन में मुख्य रूप से अध्यक्ष सुनील कयाल, तत्काल पूर्व अध्यक्ष शुभ पटनायक, उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह और नरेश आर्य, सचिव प्रभात टीबरेवाल, वित सचिव संतोष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष गोपाल बागरिया, संतोष जी पारीक, आदित्य महापात्र, रामोतार अग्रवाल, सज्जन जी अग्रवाल, महेश जे वजीर, अनुपम दोषी जी, के. के. पोद्दार जी के साथ साथ कार्यक्रम चेयरमैन पवन अग्रवाल जी एवं कार्यकारिणी समिति में से ऋषि आर्य, मनीष मोदी, मनोज रटेरिया, सिद्धार्थ कोचर, रोहित गर्ग, विजय प्रधान, पवन बागरिया, संजय पोद्दार, दीनदयाल अग्रवाल, आई टी सचिव प्रमोद कुमार नतुल्य, नेमू जैन, गुरिंदर सिंह , अभय अग्रवाल, खिरोद साहू, तथा कार्यकारिणी के आमंत्रित सदस्यों में से राजेश अग्रवाल, आलोक लोसालका, राजेश गर्ग, नरेश अग्रवाल, सुरेश झुनझुनवाला, दिलीप अग्रवाल, प्रदीप कुमार दास, दौलत अग्रवाल, मनोज जैन, और कार्यकारिणी उप समिति सदस्यों में से श्रीधर मलिक, विश्व रंजन बेउरा, श्याम सुंदर अग्रवाल एवं अभिषेक राज अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे/

 

 

कार्यक्रम के अंत में चैंबर अध्यक्ष सुनील कयाल ने सभी कवियों एवं उपस्थित अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर एवं जगन्नाथ भगवान की स्मृति देकर सम्मानित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *