चैंबर का कवि सम्मेलन १६ दिसम्बर को

चैंबर के काव्य कलश में प्रख्यात कवियों को आमंत्रण

भंज भवन में शनिवार शाम जमेगी कवियों की महफ़िल

हस्यव्यंग के सम्राट पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा व अरुण जैमिनी मचाएंगे धमाल

राउरकेला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से दिनांक 16 दिसंबर 2023 दिन शनिवार को संध्या 7:00 बजे आम बागान स्थित भांजा भवन में चैंबर *काव्य कलश के नाम से बहुत ही एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है जिसमें देश के वरिष्ठ, मशहूर व विख्यात कवियों का आगमन होने जा रहा है । ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम चैंबर के हित और उनके सदस्यों के मनोरंजन के लिए चैंबर अध्यक्ष सुनील कयाल के आंतरिक इच्छा और सोच के साथ कार्यक्रम चेयरमैन पवन अग्रवाल जी के अथक प्रयास से सफल आयोजन होने जा रहा है।
यहां आने वाले कवियों में मुख्य रूप से सबसे सुप्रसिद्ध पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त सुरेंद्र शर्मा, अरुण जेमिनी, डॉक्टर विष्णु सक्सेना शंभू शिखर, मनजीत सिंह, श्वेता सिंह और डॉक्टर सुरेश अवस्थी का नाम शामिल है ।

सुरेंद्र शर्मा एक भारतीय कवि, लेखक और हास्य लेखक हैं. साहित्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें 2013 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. पद्य की दुनिया में मुकाम हासिल करने वाले सुरेन्द्र शर्मा ने गद्य में भी व्यंग्य को बहुत ही रोचक अंदाज में पेश किया है.


अरुण जेमिनी एक भारतीय लेखक, कवि और व्यंग्यकार हैं,उन्हें साहित्यिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए काका हाथरसी पुरुस्कार से सम्मानित किया गया ।


कवि सम्मेलनों में सबसे मधुर कंठ का नाम है विष्णु सक्सेना। प्रेम, प्यार, इश्क, मुहब्बत जैसे शब्दों से काव्यपाठ शुरू करके उसे ईश्वर के प्रति समर्पण की सीमा तक ले जाने वाले इस कवि को कवि सम्मेलनों का जादूगर कहा जाता है। उनकी अदाएं, उनकी कविताएं, और उनकी आवाज श्रोताओं पर जादू सा असर करती है।हिंदी गीत की परम्परा में सर्वाधिक लोकप्रिय गीतों में डा. विष्णु सक्सेना का नाम अग्रणी है।


शंभू शिखर एक भारतीय हास्य अभिनेता, कवि और लेखक हैं, जो कि मधुबनी, बिहार से हैं। वह २००७ में स्टार प्लस पर प्रसारित ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज III के सेमी फाइनलिस्ट थे।उन्हें २०१० में हिंदी अकादमी, दिल्ली सरकार द्वारा भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था। शंभू शिखर ने सब टीवी के सुप्रसिद्ध काव्य धारावाहिक वाह क्या बात है के मंच को अनेकों बार अपनी हास्य व्यंग्य की कविताओं से सजा कर ख्याति अर्जित की। उनके द्वारा रचित बिहार गौरव गीत ने भारत की आंचलिक महक को विश्व फलक पर बिखरे दिया है।


श्वेता सिंह भारत किसी आधुनिक, युवा, प्यारी कवियित्री, यूट्यूब सनसनी और स्पोकन वर्ड आर्टिस्ट हैं।


डा. सुरेश अवस्थी साहित्य की आजीवन सेवा सरोकारों और वाचिक परम्परा में वैश्विक स्तर पर योगदान दिया है।


प्रसिद्ध हास्य कवि मनजीत सिंह को अभी हाल ही में काका हाथरसी हास्य रत्न सम्मान के साथ साथ आदित्य-अल्वहड़ सम्मान, राष्ट्रीय आत्मा स्मारक समिति कानपुर द्वारा विंध्यवासिनी पुरस्कार आदि कई पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
कुल मिलाकर सभी आमंत्रित कवियों ने अपनी जलवा बिखेर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *