Profit of Rs 3,748 crore for ITC during January to March, dividend of Rs 5.75 per share | ITC को जनवरी से मार्च के दौरान 3,748 करोड़ रुपए का प्रोफिट, प्रति शेयर 5.75 रुपए का डिविडेंड
- Hindi News
- Business
- Profit Of Rs 3,748 Crore For ITC During January To March, Dividend Of Rs 5.75 Per Share
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुंबई7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
FMCG-सिगरेट-होटल सेक्टर में कारोबार करने वाली कंपनी ITC ने मंगलवार को चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी को जनवरी से मार्च के दौरान 3,748.4 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ। यह पिछले साल की समान तिमाही में हुए प्रॉफिट 3,797 करोड़ रुपए से कम है।
इस दौरान कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 22.6% बढ़कर 13,294 करोड़ रुपए का रहा, जिसमें एक्साइज ड्यूटी शामिल नहीं है। यह सालभर पहले 10,665 करोड़ रुपए रहा था। BSE फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि उसका कुल खर्च 31.5% बढ़कर 10,075 करोड़ रुपए रहा।
चौथी तिमाही में ITC के अलग-अलग सेगमेंट का तिमाही नतीजा
- कंपनी के कुल कारोबार में सिगरेट बिजनेस की हिस्सेदारी 41% है। यह सालाना आधार पर 14.2% बढ़कर 5,859 करोड़ रुपए का रहा। इसका एबीटा भी चौथी तिमाही में 7.7% बढ़कर 3,666 करोड़ रुपए का रहा
- FMCG सेगमेंट का रेवेन्यू पिछले साल की मार्च तिमाही से 15.8% बढ़कर 3,687 करोड़ रुपए का रहा। एबीटा भी 28.4% बढ़कर 188.63 करोड़ रुपए का रहा।
- होटल सेगमेंट की बात करें तो मार्च तिमाही में यह बुरी तरह प्रभावित हुआ है। महामारी की वापसी से सालाना आधार पर रेवेन्यू 38.2% गिरकर 287.77 करोड़ रुपए का रहा। इसी तरह एबीटा लॉस भी 40.1 करोड़ रुपए का रहा।
- एग्री बिजनेस ने जोरदार बिजनेस किया है। जनवरी से मार्च के दौरान सेगमेंट का रेवेन्यू 78.5% बढ़कर 3,368.92 करोड़ रुपए का रहा। एबीटा भी 54.2% चढ़कर 189.85 करोड़ रुपए का रहा।
- इसके अलावा कंपनी का पेपरबोर्ड, पेपर एंड पैकजिंग बिजनेस में रेवेन्यू ग्रोथ 13.5% बढ़कर 1,655.91 करोड़ रुपए का रहा। इसी तरह सेगमेंट का एबीटा भी 13.1% बढ़कर 323.25 करोड़ रुपए रहा
- कंपनी के बोर्ड ने प्रति शेयर 5.75 रुपए का अंतरिम डिविडेंड का ऐलान भी किया है।