Now The Statement Of Rabri Devi On Mulayam Singh Yadav Says Unki Umra Ho Gayi Hai Kuch Bhi Bol Dete Hain Pa | मुलायम की टिप्पणी पर अब राबड़ी देवी का बयान, कहा- उनकी उम्र हो गई है, कुछ भी बोल देते हैं
राज्यसभा सांसद अमर सिंह के बाद अब बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने मुलायम सिंह यादव के लोकसभा में दिए गए टिप्पणी पर अपना बयान जारी किया है. उन्होंने कहा- उनकी उम्र हो गई है. याद नहीं रहता है कब क्या बोल देंगे. उनकी बोली का कोई मायने नहीं रखता है.
Former Bihar CM Rabri Devi on Mulayam Singh Yadav’s statement in Lok Sabha ‘I want you (PM Modi) to become PM again’: Unki umar ho gayi hai. Yaad nahi rehta hai kab kya bol denge. Unki boli ka koi mayene nahi rakhta hai pic.twitter.com/bNL5DePBkK
— ANI (@ANI) February 14, 2019
इससे पहले सुबह ही अमर सिंह ने अपना बयान जारी किया था. उनका कहना था कि मुलायम सिंह यादव पीएम मोदी को लेकर लोगों को भ्रमित करने में लगे हैं. उन्होंने कहा- यह सिर्फ भ्रम पैदा करने के लिए कहा गया है. जैसे कि चंद्रकला और राम रमन जो मुलायम और मायावती दोनों के मार्गदर्शन में नोएडा को लूटते हैं और बच जाते हैं. मोदी जी कम से कम बेअसर हो जाते हैं.
दरअसल समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने बीते बुधवार को लोकसभा में कहा था-पीएम को बधाई देना चाहता हूं कि पीएम ने सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की है. मैं कहना चाहता हूं कि सारे सदस्य फिर से जीत कर आएं और पीएम मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें. वहीं मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उनके दोबारा प्रधानमंत्री बनने की कामना करने पर बीजेपी ने धन्यवाद व्यक्त किया है.
दूसरी ओर समाजवादी पार्टी असहज महसूस करते हुए इस पर हैरानी जताई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करने के बाद लखनऊ में बीजेपी ने धन्यवाद के पोस्टर लखनऊ में लगा दिए हैं. ये पोस्टर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता ताहिर हुसैन ने लगवाए हैं. इसमें मुलायम सिंह यादव के प्रति आभार जताया गया है.