Debate on education: shiksha par bahas ko garma rahi siyasat: शिक्षा पर बहस को गरमा रही सियासत
हाइलाइट्स:
- कपिल मिश्रा ने कहा कि मेरे दस सवालों का जवाब दीजिये
- मनीष सिसोदिया ने सिर्द्धाथ नाथ से बहस का समय और स्थान पूछा था
- राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी बीजेपी पर बोल चुके हैं हमला
योगी सरकार के मंत्री सिर्द्धाथ नाथ की ओर से दिल्ली के सरकारी स्कूलों की चार तस्वीरें ट्वीट करने के बाद शिक्षा पर जो बहस का मुद्दा शुरू हुआ वह धीरे-धीरे गरमाता ही जा रहा है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के हमले के बाद अब बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है।
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर मनीष सिसोदिया को दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य पर डिबेट की खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि जगह और समय सिसोदिया जी आपका, मैं जनता के सामने डिबेट की चुनौती दे रहा हूं।
‘दिल्ली में लूट, यूपी में झूठ’
कपिल मिश्रा ने कहा कि यूपी उत्तराखण्ड में झूठ बेचने से पहले एक दिल्ली वाले के सवालों का जवाब तो दीजिये। दिल्ली में लूट, यूपी में झूठ, मनीष सिसोदिया जी ये नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि मैं सीधी चुनौती देता हूं। मेरे दस सवालों का जवाब दीजिये।
सिसोदिया ने पूछा था समय और स्थान
बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सिर्द्धाथ नाथ द्वारा ट्वीट की गई तस्वीरों का जवाब देते हुए उनसे बहस का समय और बहस का स्थान बताए जाने को कहा था।
‘फोटोशॉप के बदले शिक्षा पर बहस की तैयारी करें’
मनीष सिसोदिया ने कुछ दिन पहले कहा था कि यूपी के मंत्री ने जब बहस की चुनौती दी है तो भागे मत। फोटोशॉप के बदले शिक्षा पर बहस की तैयारी करें। मंत्री सिर्द्धाथ नाथ द्वारा बहस का समय और बहस का स्थान न बताए जाने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा था कि मनीष सिसोदिया बहस को तैयार हैं, लेकिन अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार और मंत्री सिर्द्धाथ नाथ द्वारा समय और जगह नहीं बताई गई है।