हनुमान वाटिका में धूमधाम से मनाया गया श्री दिलीप राय जी का जन्मदिवस

Dilip Ray celebrating birthday at Hanuman Vatika with social service activities
Dilip Ray birthday celebration held at Hanuman Vatika with service initiatives

सेवा, समर्पण और सामाजिक सरोकारों का बना प्रेरक उदाहरण

राउरकेला :

ओड़िशा के गर्व और गौरव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोकप्रिय जननेता श्री दिलीप राय जी का जन्मदिवस 9 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को राउरकेला स्थित प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल हनुमान वाटिका में सेवा, समर्पण और सामाजिक सरोकारों के संदेश के साथ अत्यंत भव्य एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस सेवा-प्रधान और जनकल्याणकारी आयोजन का सफल संचालन जय हनुमान समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के नेतृत्व में किया गया, जिसमें शहर के विभिन्न वर्गों से लोगों की उल्लेखनीय सहभागिता देखने को मिली।

इस अवसर पर जय हनुमान समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के महासचिव श्री शुभ पटनायक के साथ ट्रस्टी श्री एम. दिनकर, श्री आर.पी. गुप्ता, श्री गणेश प्रसाद बगड़िया, श्री दिलीप अग्रवाला, आमंत्रित ट्रस्टी ओमी चाचा तथा ट्रस्ट के जनसंपर्क अधिकारी श्री प्रमोद कुमार नतुल्य विशेष रूप से उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

सेवा गतिविधियों के साथ दिलीप राय जन्मदिवस समारोह

सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चले इस विस्तृत कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के आगमन के साथ हुई। कार्यक्रम के प्रारंभिक चरण में रघुनाथपल्ली विधायक श्री दुर्गा चरण तांती ने रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, डायबिटीज जांच शिविर एवं नेत्र जांच शिविर का विधिवत उद्घाटन किया। रक्तदान शिविर में आरजीएच ब्लड बैंक, स्वास्थ्य जांच शिविर में रोटरी क्लब ऑफ राउरकेला प्राइड तथा नेत्र जांच शिविर में लायंस क्लब ऑफ राउरकेला वेदव्यास का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

ये भी पढ़ें : 🌐  डिजिटल दुनिया में आपका भरोसेमंद साथी

रक्तदान और स्वास्थ्य शिविर से सजी दिलीप राय जन्मदिवस सेवा पहल

इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया, वहीं 200 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण की निःशुल्क सुविधाओं का लाभ उठाया। कार्यक्रम के दौरान लगभग 3500 श्रद्धालुओं और आगंतुकों ने प्रसाद ग्रहण किया, जिससे आयोजन की व्यापक सहभागिता और जनसमर्थन स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुआ।

दोपहर 12 बजे स्वागत संबोधन के पश्चात राउरकेला के अनेक गणमान्य नागरिकों एवं सामाजिक प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री दिलीप राय जी के सामाजिक, राजनीतिक एवं जनसेवा से जुड़े योगदानों की सराहना की। कई प्रकार के नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके पश्चात सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अपराह्न 4 बजे केक कटिंग समारोह संपन्न हुआ, जिसके उपरांत राउरकेला के प्रसिद्ध केटीएच हॉस्पिटल के प्रमुख डॉ. उत्तम कुमार जेना एवं भेषज पटेल हॉस्पिटल के प्रमुख डॉ. समरेश पटेल को उनकी विशिष्ट सामाजिक सेवाओं के लिए श्री दिलीप राय जी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री दिलीप राय जी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सामाजिक सेवा, जनकल्याण और मानवीय मूल्यों के प्रति अपने अटूट संकल्प को दोहराया।

कार्यक्रम में अनेक विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रमुख अतिथियों में विधायक श्री दुर्गा चरण तांती, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा केरकेट्टा, सत्य शर्मा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता धीरेन सेनापति, सुब्रत पटनायक, राजेश मोहपात्रा, के के प्रजापति, भाजपा नेत्री प्रमिला दास, नीना सारंगी, नीरज चतुर्वेदी, धीरेन्द्र दास, मिनती देवता, रघु बल, विश्वरंजन बेऊरा, बुलू पुहान, चुन्नू दुबे, प्रकाश मोहंती, भवानी कवि, सुर राउत, चित जेना , इरशाद खान, असलम भाई, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। लायंस क्लब की ओर से ममता गौतम, अतुल सांघवी, रूपेश अग्रवाल, गोरखनाथ श्रीवास्तव सरोज पात्र, सूर्यमणि पात्र एवं लालितेंदु चौधरी, राजेश लोहनी, नारायण अग्रवाल , तिरुपति पृष्टि की भी विशेष उपस्थिति रही।

व्यापारिक संगठनों की ओर से चैंबर ऑफ कॉमर्स राउरकेला के वर्तमान अध्यक्ष श्री मलय मंडल, उपाध्यक्ष श्री विशु दे, सचिव श्री शुभम कपूर, संदीप गौतम, प्रवीण जैन, पवन बगड़िया सहित पूर्व अध्यक्ष श्री संतोष पारीक, श्री महेश वजीर, श्री सज्जन अग्रवाल, श्री रामोतार अग्रवाल, श्री के.के. पोद्दार तथा त्रिशक्ति धाम से श्याम बिहारी गोयल, सुरेश जिंदल, मनोज जैन, दौलत अग्रवाल एवं बबल गोयल तथा ब्राह्मणी क्लब के सचिव निगम अग्रवाल सह पूर्व उपाध्यक्ष राम प्रसाद पटनायक की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

इसके अतिरिक्त राजस्थान परिषद, हरियाणा नागरिक संघ, माहेश्वरी भवन, अग्रसेन भवन, बिहार भवन, मानस परिषद, गुरुद्वारा कमिटी सहित राउरकेला की लगभग 200 से अधिक सामाजिक संस्थाओं, क्लबों एवं एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों ने इस आयोजन में सहभागिता कर कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।

कार्यक्रम के सफल संचालन में मंच संचालन श्रीधर मल्लिक ने किया। वहीं आयोजन को सफल बनाने में आनंद बाजार संचालक शांतनु मोहपात्रा, टेंट संचालक अजय कुमार सत्पथी, हनुमान वाटिका मैनेजर वरुण मांझी, कैशियर लक्ष्मण राव, असिस्टेंट मैनेजर सौम्य पटनायक, सहयोगी सरोज कर उर्फ विभु तथा विशेष रूप से रंजीत नायक, संग्राम मोहंती और मानस रथ का सराहनीय योगदान रहा।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ। कुल मिलाकर यह आयोजन न केवल श्री दिलीप राय जी के जन्मदिवस का उत्सव रहा, बल्कि मानव सेवा, स्वास्थ्य जागरूकता और सामाजिक एकता का सशक्त एवं प्रेरणादायी संदेश भी देता नजर आया I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Written by Admin

Shri Dilip Ray 71st Birthday Celebration at Hanuman Vatika Rourkela

हनुमान वाटिका में 9 जनवरी को श्री दिलीप राय का 71वां जन्मदिवस सामाजिक सेवा के साथ मनाया जाएगा

Rourkela plane crash landing site where IndiaOne Air aircraft made emergency landing

राउरकेला प्लेन क्रैश लैंडिंग: तकनीकी खराबी से खेत में उतरा इंडिया वन एयर का विमान, छह घायल