Kangana Ranaut Brother Wedding Dress Update | How Much Did Akshat Ranaut Ritu Sangwan Wedding Cost? | एक्ट्रेस ने भाई की शादी में खर्च किए 6 करोड़ रुपए, पहनी 45 लाख की ज्वेलरी और 18 लाख की ड्रेस

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुंबई14 मिनट पहलेलेखक: आशीष राय

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस कंगना रनोट के भाई अक्षत की शादी रितु सागवान के साथ राजसी ठाटबाट के साथ उदयपुर के द लीला पैलेस में गुरुवार को हुई।

एक्ट्रेस कंगना रनोट के भाई अक्षत की शादी रितु सागवान के साथ राजसी ठाटबाट के साथ उदयपुर के द लीला पैलेस में गुरुवार को हुई। कंगना के करीबी सूत्रों के अनुसार, एक्ट्रेस ने भाई की शादी को खास और यादगार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने इस शादी में करीब 6 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। तस्वीरों में भी शादी की भव्यता साफ नजर आ रही है।

दैनिक भास्कर को कंगना के करीबियों ने बताया कि एक्ट्रेस ने भाई की शादी में गुजराती बंधनी लहंगा पहना था। इसकी कीमत करीब 18 लाख रुपए थी। लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने 45 लाख रु. की ज्वेलरी पहनी थी, जिसे मशहूर डिजाइनर सब्यसाची ने बेहद कम समय में तैयार किया है। कंगना की डिमांड पर उदयपुर के होटल लीला पैलेस को रजवाड़ी थीम पर सजाया गया था।

कंगना की यह खूबसूरत ड्रेस परपल, ग्रीन और ब्लू कपड़े से मिलकर बनी थी।

कंगना की यह खूबसूरत ड्रेस परपल, ग्रीन और ब्लू कपड़े से मिलकर बनी थी।

सिर्फ 45 गेस्ट हुए शामिल, बने थे राजस्थानी व्यंजन
कोविड की वजह से उदयपुर के लीला पैलेस में हुई इस शादी में कंगना और उनके परिवार के सिर्फ 45 लोग ही शामिल हुए। पूरी शादी राजस्थानी थीम पर थी और मेहमानों के लिए राजस्थानी व्यंजन ही तैयार किए गए थे। शादी की रस्म के दौरान राजस्थानी कलाकारों ने प्रस्तुति दी।

भाई अक्षत को पगड़ी पहनाती कंगना।

भाई अक्षत को पगड़ी पहनाती कंगना।

एक्ट्रेस ने शादी पर खूब किया डांस
इस शादी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस कंगना रनोट, बहन रंगोली के साथ राजस्थानी फोक सांग पर डांस करती हुई नजर आईं। इससे पहले मेहंदी सेरेमनी के दौरान भी कंगना ने जमकर डांस किया था।

सब्यसाची द्वारा तैयार इस ज्वेलरी की कीमत तकरीबन 45 लाख रुपए है।

सब्यसाची द्वारा तैयार इस ज्वेलरी की कीमत तकरीबन 45 लाख रुपए है।

10 नवंबर को उदयपुर पहुंचे थे सभी
शादी के लिए रनोट और सांगवान परिवार 10 नवंबर को ही उदयपुर पहुंच गया था, जहां डिनर के बाद सभी ने पैलेस के आसपास बोटिंग को एन्जॉय किया। 11 नवंबर को अक्षत और रितु की हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्म पूरी गई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *