Live RCB vs SRH IPL 2020 Live Cricket Scoreboard: Today’s Match Between Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad
मैच से पहले हैदराबाद को झटका लगा और चोटिल विजय शंकर मैच से ही नहीं, बल्कि शेष टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए हैं. उनकी जगह शहबाज नदीम को शामिल किया गया, तो वहीं बेंगलोर की इलेवन में डेल स्टेन की जगह उडाना आए हैं, तो शिवम दुबे की जगह नवदीप सैनी ने ली है.
टीम विराट टेबल में दूसरे नंबर पर है, तो हैदराबादी सातवीं पायदान पर, लेकिन बेंगलोर ने अपने पिछले दोनों मैच गंवाए हैं, तो दिल्ली के ताजा हालात ने हैदराबाद के गणित पर अगर-मगर लगाने की संभावना को जोड़ दिया है. और यह संभावना उनके लिए प्रेरणा का काम कर सकती है.
#SRH have won the toss and they will bowl first against #RCB in Match 52 of #Dream11IPLpic.twitter.com/V4JQXzd5as
— IndianPremierLeague (@IPL) October 31, 2020
यह संभावना यह है कि अगर हैदराबाद जीत हासिल कर लेती है, अपना नेट रन रेट बढ़ा लेती है, तो कौन जानता है कि प्ले-ऑफ की चौथी टीम बनने के लिए किस्मत रूपी ऊंट डेविड वॉर्नर की टीम के पाले में बैठ जाए!!! हैदराबाद का आखिरी लीग मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ होगा. ऐसे में अगर आज हैदराबाद जीत जाता है, तो प्ले-ऑफ की चौथी टीम का पूरा गणित इसी मैच से साफ होगा. वैसे, प्रेरणा यहां बेंगलोर के पास भी है कि वह दिल्ली की राह पर न चलें और दो अंक और सुनिश्चत करते हुए सबसे पहले अपने को प्ले-ऑफ में सुरक्षित कर लें.
A look at the Playing XI for #RCBvSRH#Dream11IPLpic.twitter.com/cySgXALvHm
— IndianPremierLeague (@IPL) October 31, 2020
ऐसे में, शारजाह में होने वाला यह मुकाबला बहुत ही रोचक होने जा रहा है. जाहिर है कि शारजाह की पिच रनों से भरपूर है और यहां आपको चौकों-छक्कों की झमाझम बारिश देखने को मिलेगी. ऐसे में टॉस भी आज के मुकाबले में बॉस की अहम भूमिका निभाएगा. मतलब जो टॉस जीतेगा, वह पहले बल्ला थामेगा और ये गेंदबाजों से ज्यादा बल्लेबाज ही होंगे, जिनकी मार-काट मैच का परिणाम तय करेगा!!
हैदराबाद की इलेवन:
Match 52. Sunrisers Hyderabad XI: D Warner, W Saha, M Pandey, K Williamson, A Samad, J Holder, A Sharma, R Khan, S Nadeem, S Sharma, T Natarajan https://t.co/CLIIZwApll#RCBvSRH#Dream11IPL#IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 31, 2020
बेंगलोर की इलेवन:
Match 52. Royal Challengers Bangalore XI: D Padikkal, J Philippe, V Kohli, AB de Villiers, GM Singh, W Sundar, C Morris, I Udana, N Saini, M Siraj, Y Chahal https://t.co/CLIIZwApll#RCBvSRH#Dream11IPL#IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 31, 2020