IPL 2020: kings xi punjab vs chennai super kings | IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

अबु धाबी: आईपीएल (IPL 2020) के 53वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच जारी है घमासान. मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर के 153 रन बनाए. पंजाब के लिए दीपक हुड्डा ने सबसे ज्यादा 62 रनों की नाबाद पारी खेली.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 16 ओवर में 1 विकेट खोकर के 130 रन बना लिए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ (52) और अंबाती रायडू (20) क्रीज पर.

बता दें कि अगर किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) चेन्नई को मात देती है तो भी उसे दूसरे मैचों के नतीजे अनुकूल रहने की दुआ करनी होगी. वहीं दूसरी ओर पहली बार प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई चेन्नई जीत के साथ विदा लेना चाहेगी.

ऋतुराज गायकवाड़ की फीफ्टी

चेन्नई के युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने लगातार तीसरा अर्धशतक पूरा कर लिया हैं. गायकवाड़ ने 38 गेंदों में पूरी की फीफ्टी. 

फाफ डु प्लेसिस लौटे पवेलियन

चेन्नई को पहला झटका लगा है. क्रिस जॉर्डन की गेंद पर फाफ डु प्लेसिस ने अपना विकेट गंवा दिया हैं. डु प्लेसिस 34 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

पावरप्ले में चेन्नई की तूफानी शुरुआत

पावरप्ले में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार शुरुआत की है. पहले 6 ओवर में सीएसके का स्कोर है 57-0

लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी चेन्नई 

154 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की पारी शुरू हो चुकी है. टीम के सलामी बल्लेबाज मैदान पर मौजूद.

पंजाब ने चेन्नई को दिया 154 रनों का लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर के 153 रन बनाए. चेन्नई को जीत के लिए 20 ओवर में 154 रनों की दरकार.

 

दीपक हुड्डा ने ठोका अर्धशतक

पंजाब की पारी को एक ओर से दिपक हुड्डा ने संभाले रखा और 26 गेंदों में अपनी फीफ्टी पूरी की.

 

गायकवाड़ का शानदार कैच, जेम्स निशाम आउट

लुंगी एनगिडी की गेंद पर जेम्स निशाम ने बड़ा शॉट मारने का प्रयास किया लेकिन गायकवाड़ ने बाउंड्री के पास शानदार कैच लपका और निशाम को 2 पर पवेलियन भेजा. 

मनदीप सिंह ने किया निराश

पंजाब की टीम को बड़ा झटका लगा है. रविंद्र जडेजा की गेंद पर मनदीप सिंह क्लीन बोल्ड हो गए हैं. मनदीप 15 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए.

चेन्नई को मिला गेल का बड़ा विकेट 

पंजाब को चौथा झटका लगा है. इमरान ताहिर की गेंद पर क्रिस गेल आउट हो गए हैं. गेल ने 19 गेंदों में खेली 12 रन की पारी.

शार्दुल ने पूरन को किया चलता

पंजाब को दूसरा तीसरा लगा है. शार्दुल ठाकुर की गेंद पर निकोलस पूरन ने महज 2 रन बनाकर गंवाया अपना विकेट है.

केएल राहुल लौटे पवेलियन

पंजाब को दूसरा झटका लगा है.लुंगी एनगिडी की गेंद पर केएल राहुल बोल्ड हो गए. राहुल ने 27 गेंदों में बनाए 29 रन.

 

पावरप्ले में पंजाब की शानदार शुरुआत

पंजाब ने पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की है. पहले 6 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर है 53-1

मयंक अग्रवाल हुए बोल्ड

पंजाब को अच्छी शुरुआत दिलाने के बाद मयंक अग्रवाल ने अपना विकेट गंवा दिया है. लुंगी एनगिडी की गेंद पर अग्रवाल हुए आउट. मंयक ने 15 गेंदों में बनाए 26 रन.

पंजाब की पारी का हुआ आगाज

टॉस हार के पहले बैटिंग करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ने की पारी की शुरुआत हो चुकी है. टीम के सलामी बल्लेबाज मैदान पर मौजूद.

चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग XI: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), एन जगदीशन, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, लुंगी एनगिडी.

किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग XI: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा,जेम्स नीशाम, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *