Farmer protest outside BJP’s leaders houses against farm laws | किसान आज देशभर में बीजेपी नेताओं के घरों के बाहर प्रदर्शन करेंगे; जहां बीजेपी नेता नहीं वहां DM ऑफिस के बाहर प्रदर्शन होगा

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
फोटो टोहाना की है। जहां बुधवार को किसानों ने JJP विधायक देवेंद्र बबली के खिलाफ प्रदर्शन किया था। किसानों का कहना है कि SDM ऑफिस के बाहर किसानों से झड़प के दौरान बबली ने उन्हें गाली दी थी। - Dainik Bhaskar

फोटो टोहाना की है। जहां बुधवार को किसानों ने JJP विधायक देवेंद्र बबली के खिलाफ प्रदर्शन किया था। किसानों का कहना है कि SDM ऑफिस के बाहर किसानों से झड़प के दौरान बबली ने उन्हें गाली दी थी।

तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर किसान आज देशभर में बीजेपी नेताओं के घरों के बाहर प्रदर्शन करेंगे। भारतीय किसान यूनियन (BKU) ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया था। BKU का कहना है कि नए कृषि कानून लागू करने का एक साल पूरा होने पर यह प्रदर्शन किया जा रहा है।

आज बीजेपी सांसदों और विधायकों के घरों के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिन जिलों में बीजेपी के सांसद या विधायक नहीं हैं वहां डीएम ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा।

कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत देशभर के हजारों किसान पिछले साल नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं। हालांकि, कोरोना की दूसरी लहर और लॉकडाउन की वजह से बीच में उनका आंदोलन धीमा पड़ गया था। लेकिन वे घर नहीं लौटे, बल्कि दिल्ली की सीमाओं पर ही डटे रहे। इससे पहले किसान नेताओं की कई बार सरकार से बातचीत भी हुई लेकिन किसानों की मांगों पर सहमति नहीं बन पाई थी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *