जम्मू कश्मीर पुलिस ने पकड़े सात आतंकी मद्दगार
जम्मू कश्मीर पुलिस ने पकड़े सात आतंकी मद्दगार
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक बड़ी सफलता के तहत पुलवामा में छह युवकों को आतंकवाद के गर्त में जाने से बचा लिया। वहीं जैश-ए-मोहम्मद के सात मद्दगारों को भी हिरासत में लिया गया है। सुरक्षा एजैंसियों के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 6 स्थानीय युवकों को बरगला कर उन्हें आतंकवादी बनाने की तैयारी की गई थी। उन्हें पाकिस्तान स्थित आतंकी कमांडरों ने अपने संपर्क में रखा था और उनसे लगातार आतंकी बनने के लिए बात कर रहे थे। पुलिस और सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान चलाकर मौके पर छह युवकों को पकड़ लिया। इनकी पहचान आइिब अहमद दोबी, मुफीज अहमद जरगर, लियाकत अहमद खांडे, सैफुल्लाह अहमद शाह, शौयेब अहमद भट्ट और बिलाल अहमद जाबू के तौर पर हुई है।
वहीं पकड़े गये मद्दगारों के बारे में पुलिस ने बताया कि वे आतंकियों को पनाह, खाना और अन्य मद्द मुहैया करवाते थे। इस संदर्भ में मामला दर्ज कर छानबीन भी शुरू कर दी गई है।