इस्कॉन राउरकेला द्वारा जन्माष्टमी उत्सव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस

इस्कॉन राउरकेला द्वारा जन्माष्टमी उत्सव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस

अध्यात्म व भक्ति का संगम होगा जन्माष्टमी उत्सव
त्रिशक्ति धाम में तीन दिवसीय उत्सव आज से
रशियन व मायापुर के भक्त होंगे आकर्षण के केंद्र

श्री कृष्ण भक्तों की विश्व स्तरीय संस्था अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ(इंटरनेशनल सोसायटी फ़ॉर कृष्ण कॉनशियस्नेस) यानी इस्कॉन राउरकेला द्वारा 6-8 सितंबर 2023 तक त्रिशक्ति धाम में तीन दिवसीय जन्माष्टमी उत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है।

मंगलवार 5 सितंबर की सुबह हनुमान वाटिका के त्रिशक्ति धाम परिसर में इस्कॉन के पश्चिम ओड़िशा के आंचलिक सचिव श्रीधाम गोविंद दास ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि तीन दिवसीय जन्माष्टमी उत्सव ना केवल प्रेरणादायक होगा बल्कि यह अध्यात्म व भक्ति का संगम होगा। तीन दिवसीय जन्माष्टमी उत्सव को यादगार व शानदार बनाने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।

बुधवार की सुबह से विविध कार्यक्रम शुरू हो गया। इस अवसर पर रशयिन और मायापुर भक्त एक साथ जुड़कर इस जन्माष्टमी उत्सव के अवसर को यादगार बनाएंगे।

रशयिन व मायापुरी से आये कृष्ण भक्त आकर्षण के केंद्र होंगे।जन्माष्टमी उत्सव से आम लोगों को जोड़ने बच्चों, युवा व बड़ो के बीच पेंटिंग, डांस,मटकी फोड़ समेत दर्जन भर से अधिक प्रतियोगिता होगी।वहीं टीम इस्कॉन की ओर से मनभावन नृत्य संगीत से लेकर महाआरती समेत विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।

इस्कॉन द्वारा इंटर स्कूल कृष्णा प्रतियोगिता का भी आयोजन हो रहा है, जहां लगभग 4000 छात्र श्लोक जप, पेंटिंग, रंग, एकल नृत्य, समूह नृत्य, फैंसी ड्रेस, एमसीक्यू और श्लोक लेखन जैसे विभिन्न कार्यक्रम हो रहा है।
इस प्रतियोगिता के अलावा, प्रमुख कलाकारों द्वारा भी बहुत सारे मनभावन कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिनमें 7 सितंबर को समूह नृत्य और 6 सितंबर को नाटक पारस मणि और 8 सितंबर को काला पहाड़ा शामिल हैं। इन आयोजनों में मटकी फोड़, संध्या आरती, रूसी भक्तों और मायापुर भक्तों द्वारा कीर्तन और 8 सितंबर को रात 10 बजे श्री कृष्ण महाअभिषेकम, उसके बाद प्रसादम शामिल हैं।

उनके द्वारा आगंतुकों को आध्यात्मिक विकास में संलग्न करने के लिए कई स्टॉल लगाने जा रहे हैं, स्टॉल में भागवत गीता पंजीकरण स्टॉल, लॉर्डपैड बुक स्टॉल, रीडिंग स्टॉल आध्यात्मिक आइटम स्टॉल, उन्नैन क्विज, प्रेजेंटेशन स्टॉल और प्रसादंभ स्टॉल आदि शामिल होंगे । उनके द्वारा श्री भगवानपाद की 126वीं जयंती के अवसर पर, हम श्री भगवानपाद की जीवन कहानी पर एक प्रदर्शनी का आयोजन होगा।

इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) के संस्थापक, आचार्य ए. सी. भक्तिवेदांत स्वामी लॉर्डपादा द्वारा स्थापित, इसके 140 देशों में केंद्र हैं। इसके मंदिर, खेत, गौशाला, वैदिक स्कूल और दुनिया भर में 10 मिलियन से अधिक अनुयायी हैं। कोलकाता में जन्मे श्रीला लॉर्डपाड़ा ने 1966 में आंदोलन शुरू किया था, और अब श्रीमद्भगवत गीता और श्रीमद्भागवतम जैसी किताबें दुनिया भर में जीवन बदलने वाला साहित्य हैं।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पश्चिम ओडिशा के लिए इस्कॉन के सहायक क्षेत्रीय सचिव श्रीधाम गोविदा दास, पीके राउत, प्रशांत कुमार भुइयां, दुशासन बेहरा, शुबोध गोस्वामी आदि मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *