India tour of Australia 2020-21 Cricket Australia pulling out all stops to ensure India enjoy Australia tour
विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया दो महीने के ऑस्ट्रलिया दौरे के लिए सिडनी पहुंच चुकी है, जहां क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने भारतीय टीम की मेहमान नवाजी में कोई कसर नहीं छोड़ने का फैसला किया है। सीए यह सुनिश्चित करने में लगी है कि भारतीय टीम को अपने दो महीने के ऑस्ट्रेलियाई दौरे में किसी तरह की तकलीफ न हो। सहयोगी स्टॉफ समेत 32 सदस्यीय दल अपने पहले दो सप्ताह क्वारंटाइन में बिताएगी, हालांकि वहां उन्हें प्रैक्टिस करने की अनुमति होगी। उस 14 दिनों के पूरा होने के बाद भारतीयों को घूमने-फिरने के लिए थोड़ी छूट मिलने की संभावना है।
यह छूट अलग-अलग राज्यों में लगे प्रतिबंधों पर निर्भर करेगी। एडिलेड और मेलबर्न जैसे कुछ जगहों पर अपेक्षाकृत कड़े उपायों को लागू किए जाने की उम्मीद है। आईपीएल में शामिल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और कोचों के साथ भारतीय टीम चार अलग-अलग बसों में एक साथ होटल पहुंची। वहां होटल के सुरक्षाकर्मियों के अलावा सेना और पुलिस के जवानों ने उनका अभिवादन किया। भारतीय टीम को पुलमैन होटल में ठहराया गया है। टीम 14 दिनों तक यहीं रहेगी। यहां पर कप्तान विराट कोहली को खास पेंटहाउस दिया गया है, जिसमें सामान्य तौर पर रग्बी के दिग्गज खिलाड़ी ब्रैड फिटलर ठहरते हैं।
इस वजह से एयरपोर्ट पर रोके गए थे क्रुणाल, बैग में था यह महंगा आइटम
ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने खिलाड़ियों के परिवारों को भी साथ में ठहरने की अनुमति दी है और इन्हें भी क्वारंटाइन प्रोटोकॉल से गुजरना होगा। रविचंद्रन अश्विन, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे अपनी पत्नी और बच्चे के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हैं। टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन ब्लैकटाउन इंटरनैशनल स्पोर्ट्स पार्क में होगा और इसके लिए स्टेडियम को पूरी तरह बायो सिक्योर किया गया है। सिडनी में खिलाड़ियों का शुरुआती कुछ दिन स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनजर एहतियात के तौर पर आराम करने की उम्मीद है। उन्हें किसी और के कमरे में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह प्रोटोकॉल उनके क्वारंटाइन पीरियड तक लागू रहेगा।
लैंगर का बड़ा बयान, कहा- कोहली के ना होने से पड़ेगा टीम इंडिया पर असर
भारतीय खिलाड़ी 14 नवंबर के बाद से प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं और उनमें से कितने लोग एक साथ प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले सकते हैं, इस पर कोई प्रतिबंध नहीं है। टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों को पूरी तन्मयता से स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए हैं। भारतीय खिलाड़ियों का सिडनी हवाई अड्डे पर उतरने के बाद जिस तरह से उनकी देखभाल की गई है, उससे भारतीय टीम प्रबंधन बहुत खुश है। चाहे वह आवभगत हवाई अड्डे पर रहा हो या खिलाड़ियों के होटल आगमन पर।
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल
तारीख | मैच डिटेल्स | ग्राउंड | भारतीय समय |
27 NOV, 2020 | पहला वनडे मैच | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड | 9:10 AM |
29 NOV, 2020 | दूसरा वनडे | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड | 9:10 AM |
2 DEC, 2020 | तीसरा वनडे | मनुका ओवल, कैनबेरा | 9:10 AM |
4 DEC, 2020 | पहला टी20 इंटरनैशनल | मनुका ओवल, कैनबेरा | 1:40 PM |
6 DEC, 2020 | दूसरा टी20 इंटरनैशनल | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड | 1:40 PM |
6 DEC, 2020 | इंडिया ए vs ऑस्ट्रेलिया ए, 1st प्रैक्टिस मैच | ड्रमॉएन ओवल, सिडनी | 5:00 AM |
8 DEC, 2020 | तीसरा टी20 इंटरनैशनल | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड | 1:40 PM |
11 DEC, 2020 | इंडिया ए vs ऑस्ट्रेलिया ए, 2nd प्रैक्टिस मैच | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड | 9:30 AM |
17 DEC, 2020 | पहला टेस्ट मैच | एडिलेड ओवल | 9:30 AM |
26 DEC, 2020 | दूसरा टेस्ट मैच | मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड | 5:00 AM |
7 JAN, 2021 | तीसरा टेस्ट मैच | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड | 5:00 AM |
15 JAN, 2021 | चौथा टेस्ट मैच | द गाबा, ब्रिसबेन | 5:30 AM |
भारतीय टेस्ट टीमः विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल, रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीमः जो बर्न्स, विल पुकोव्स्की, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबूशेन, माइकल नेसेर, कैमरोन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान), मैथ्यू वेड, सीन एबट, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, नाथन लायन, जेम्स पैटिंसन, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेप्सन।
ऑस्ट्रेलिया-ए टीमः जो बर्न्स, मार्कस हैरिस, निक मैडिंसन, विल पुकोव्स्की, ट्रैविस हेड, मोएसिस हेनरिक्स, मिशेल मार्श, मिशेल नेसेर, एश्टन एगर, कैमरोन ग्रीन, विल सदरलैंड, एलेक्स कैरी, टिम पेन, सीन एबट, जैक्सन बर्ड, हैरी कॉनवे, जेम्स पैटिंसन, मार्क स्टेकेटी, मिशेल स्वेप्सन।
भारत वनडे टीमः विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।
ऑस्ट्रेलिया वनडे और टी20 टीमः आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मोएसिस हेनरिक्स, मार्नस लाबूशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, एश्टन एगर, कैमरोन ग्रीन, डैनियल सैम्स, एलेक्स कैरी, मैथ्यू वेड, सीन एबट, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, केन रिचर्ड्सन, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा।
भारत टी20 टीमः विराट कोहली, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन।