Goa Cm Manohar Parrikar Said He Is Saving His Energy And Long Speeches For The Upcoming Lok Sabha Election Mk | अपनी ताकत और लंबे भाषण लोकसभा चुनावों के लिए बचा रहा हूं: पर्रिकर
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि वो आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए अपनी ऊर्जा (ताकत) बचाकर रख रहे हैं इसलिए अभी लंबे भाषण नहीं दे रहे हैं. शनिवार को यहां बीजेपी के एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लंबे भाषण न देने पर कहा कि वो लोकसभा चुनावों तक के लिए अपनी ऊर्जा बचा रहे हैं ताकि उस समय प्रचार के दौरान भाषण दे सकें.
वो यहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में अटल बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. अग्नाश्य संबंधी बीमारी से जूझ रहे पर्रिकर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वो चुनाव प्रचार के दौरान फैलाई जाने वाली अफवाहों से बचकर रहें.
Manohar Parrikar ji is a perfect example of the commitment of a BJP karyakarta. Despite of bad health, he insisted to join us today : Shri @AmitShah pic.twitter.com/XFFkAipkSx
— BJP (@BJP4India) February 9, 2019
गोवा के मुख्यमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा, ‘आप बड़ी संख्या में आए हैं. मैं आज ज्यादा नहीं बोलूंगा. मैं चुनाव के लिए अपने बड़े भाषणों को बचा रहा हूं.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हाल वैसा ही होगा जैसा कि श्रीलंका का हुआ था. माना जा रहा है कि वो श्रीलंका में चल रही राजनीतिक स्थिरता से कांग्रेस की तुलना कर रहे थे.
Goa Chief Minister Manohar Parrikar: Congress will meet the fate of Sri Lanka if BJP workers come together and fight the Lok Sabha elections. Let’s come together, forget minor differences and let’s fight to make Modi the Prime Minister. pic.twitter.com/XUO53emFbq
— ANI (@ANI) February 9, 2019
पर्रिकर ने कहा, ‘जो श्रीलंका के साथ हुआ वही कांग्रेस का हाल होगा.’ उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठित होकर फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की. पर्रिकर ने कहा कि सभी लोग आपस की छोटी मोटी बातों को भुलाकर एकजुट हो जाएं.
बता दें कि 63 साल के मनोहर पर्रिकर पिछले एक साल से गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. इसे लेकर वो अमेरिका, पणजी, मुंबई और दिल्ली के अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं