Amit Shah said on Bihar election result This is a victory of the hopes and aspirations of every bihariwasi – बिहार चुनाव परिणाम पर अमित शाह बोले

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम पर बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि यह हर बिहारीवासी की आशाओं और आकांक्षाओं की जीत है। अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘बिहार के हर वर्ग ने फिर एक बार खोखलेवादे, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को सिरे से नकार कर NDA के विकासवाद का परचम लहराया है। यह हर बिहारवासी की आशाओं और आकांक्षाओं की जीत है… नरेंद्र मोदी जी और नीतीश कुमार जी के डबल इंजन विकास की जी है। और अंत में अमित शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।’

वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘मैं बिहार की जनता को आज के जनादेश के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ और आभार व्यक्त करता हूं। बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की लोक-कल्याणकारी नीतियों, विकास कार्यों के परफॉरमेंस और श्री नितीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार के कार्यों पर अपनी मुहर लगाई है।’

बता दें बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम और रूझान के में एनडीए को बहुमत मिलते दिख रहा है। एनडीए 124 तो महागठबंधन 111 सीटों पर आगे चल रही है। चुनाव आयोग के अनुसार, 243 सीटों में से 165 सीटों पर नतीजों का ऐलान हो चुका है। इसमें से एनडीए को 83 सीटों पर जीत हासिल हुई है। बीजेपी 47, जेडीयू 29, वीआईपी 4 और हम 3 सीटें जीत चुकी है। वहीं, 39 अन्य सीटों पर एनडीए आगे चल रहा है। इस तरह 122 सीटों पर या तो एनडीए आगे चल रहा है या फिर जीत चुका है। 

वहीं, महागठबंधन ने अब तक 76 सीटों पर कब्जा जमाया है। इसमें से आरजेडी के हिस्से में 52, कांग्रेस 12, लेफ्ट 12 सीटें शामिल हैं। महागठबंधन 37 सीटों पर आगे चल रहा है। महागठबंधन के हिस्से में कुल 113 सीटें हैं, जिसपर वह आगे या फिर जीत दर्ज कर चुका है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *