Cloudburst in Uttarakhand’s Chakrata, one dead, 4 missing | चकराता में बादल फटने से एक की मौत, चार लोग लापता; बद्रीनाथ हाईवे पर मलबा जमा होने से आवाजाही प्रभावित

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

देहरादूनएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
तस्वीर उत्तराखंड के लामबगड़ की है। यहां बादल फटने की खबर सामने आई है। - Dainik Bhaskar

तस्वीर उत्तराखंड के लामबगड़ की है। यहां बादल फटने की खबर सामने आई है।

उत्तराखंड में देहरादून जिले के चकराता के बिरना इलाके में बादल फटने से एक शख्स की मौत और चार लोग लापता बताए जा रहे हैं। SDRF टीम के मुताबिक एक शव को बरामद कर लिया गया है। लापाता लोगों की तलाश जारी है। वहीं, लामबगड़ में भी बादल फटने की खबर सामने आई है। यहां बद्रीनाथ हाईवे पर मलबा जमा होने से आवाजाही प्रभावित हुई है।

24 घंटे का रेड अलर्ट, 30- 40 KM की रफ्तार से चल रही हवाएं
इधर मौसम विभाग ने प्रदेश में हो रही तेज बारिश के बाद बुधवार आधी रात से ही अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, ताऊ ते तूफान आने के बाद से ही प्रदेश का मौसम एकदम से बदल गया। यहां कई इलाकों में बहुत तेज और लगातार भारी बारिश हो रही है। इनमें उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, टिहरी, नैनिताल, रूद्रप्रयाग और पिथोड़गड़ जिले शामिल हैं। यहां 30 से 40 KM की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं। वहीं, राज्य के ऊपरी इलाकों में हिमपात की खबर भी सामने आई है। अलकनंदा का जलस्तर भी बढ़ गया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *