हाजिर मांग से जस्ता वायदा कीमतों में तेजी – zinc futures up on spot demand

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) हाजिर मांग में आई तेजी के बीच हाजिर बाजार में मजबूती के रुख को देखते हुए वाायदा बाजार में बुधवार को जस्ता की कीमत 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 236.30 रुपये प्रति किग्रा हो गयी।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जस्ता के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1.45 रुपये अथवा 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 236.30 रुपये प्रति किग्रा हो गयी जिसमें 2,593 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि उपभोक्ता उद्योगों की मांग में आई तेजी के बाद कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में जस्ता कीमतों में तेजी आई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *