471 new cases of Corona in Jammu and Kashmir. | जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 471 नए मामले

श्रीनगर, 29 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में रविवार को कोरोना के 471 नए मामले सामने आए। इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 109,854 हो गई।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में और 492 मरीज ठीक हुए। इसके साथ संक्रमण से उबरने वालों की कुल संख्या 103,082 तक पहुंच गई।

एक आधिकारिक बुलेटिन के मुताबिक, 471 नए मामलों में से 260 जम्मू संभाग से और 211 कश्मीर संभाग से हैं।

जम्मू-कश्मीर में अब तक 109,854 लोग कोरोनोवायरस से संक्रमित हैं।

रविवार को और 5 मौत होने के साथ अब तक 1,685 मरीजों ने दम तोड़ दिया है।

अब सक्रिय मामलों की संख्या 5,087 है।

एसजीके

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *