Amit Shah Reach West Bengal He Is On Two Day Visit Pays Tribute To Birsa Munda Mamata Banerjee Modi Govt Bjp Tmc – पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर अमित शाह, कहा- दो-तिहाई बहुमत से बनाएंगे सरकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांकुरा
Updated Thu, 05 Nov 2020 12:33 PM IST
ख़बर सुनें
West Bengal: Union Home Minister Amit Shah pays tribute to freedom fighter Birsa Munda in Bankura.
He is on a two-day visit to the state. pic.twitter.com/denx673j77
— ANI (@ANI) November 5, 2020
राज्य पहुंचकर उन्होंने कहा, ‘कल रात से मैं बंगाल में हूं। जहां भी मैं गया, इसी प्रकार का उत्साह और ताकत दिखाई पड़ती है। एक तरफ ममता सरकार के खिलाफ भयंकर जन आक्रोश दिखाई पड़ता है। दूसरी ओर नरेंद्र मोदी जी के प्रति एक आशा और श्रद्धा दिखती है कि बंगाल में परिवर्तन मोदी जी के नेतृत्व में ही आ सकता है।’
शाह ने कहा, ‘गरीबों, दलितों और पिछड़े वर्गों को लाभ पहुंचाने वाली मोदी सरकार की 80 से अधिक योजनाएं पश्चिम बंगाल में जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच रही हैं और यह समय बदलाव लाने का है। मैं यह आश्वासन दे सकता हूं कि आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।’
दो तिहाई बहुमत से बनाएंगे सरकार
भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ‘जिस प्रकार के दमन का चक्र, विशेषकर भाजपा के कार्यकर्ताओं पर ममता सरकार ने चलाया है, मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि ममता सरकार का आखिरी समय आ गया है और आने वाले दिनों में यहां भाजपा की सरकार दो तिहाई बहुमत से बनने जा रही है।’
फिर से बनाएंगे सोनार बांग्ला
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘मैं लोगों की नजर में पश्चिम बंगाल में बदलाव की उम्मीद देख सकता हूं जो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ही संभव है। मैं यहां बंगाल के लोगों से अपील कर रहा हूं कि इसके सीमावर्ती राज्य और देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपने युवाओं को रोजगार देने के लिए, आपको ममता सरकार के स्थान पर भाजपा सरकार बनाने की जरूरत है। हम फिर से ‘सोनार बांग्ला’ बनाएंगे।’