गरिमा द्वारा उत्कल दिवस समारोह का आयोजन

गरिमा द्वारा उत्कल दिवस समारोह का आयोजन


सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था उत्कल सांस्कृतिक परिषद की महिला इकाई  गरिमा द्वारा स्थानीय सिविक सेंटर में  गरिमा नामक कार्यक्रम कर पांचवां उत्कल दिवस मनाया गया।

अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष सुनील कयाल व सचिव शंकर जेना, ओड़िया पत्रिका कादम्बिनी व कुनी कथा पत्रिका के संपादिका डॉ. इतिरानी सामंत मुख्य अतिथि के साथ जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी सीमा फातिमा एक्का व एनआईटी की डिप्टी रजिस्ट्रार स्वागिका साहू विशिष्ट अतिथि रहीं। विशिष्ठ अतिथि के रूप में गृहस्थी के गणेश बगड़िया भी मुख्य रूप से शामिल थे और उत्कल दिवस मनाने के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने संस्थान की सभी महिला सदस्यों को उनके अभिनव प्रयासों के लिए धन्यवाद भी दिया।

प्रारंभ में गरिमा परिवार के सदस्यों द्वारा बंदे उत्कल जननी गान एवं निहारिका बस्तिया द्वारा स्वागत भाषण के बाद ओड़िशा को गौरवान्वित करने वाली महिला खिलाडिय़ों का डेमो व महिला सशक्तिकरण पर आधारित कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। बाद में सागर रिदम द्वारा कोरापुटिया नृत्य, ओडिसी व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।

इस अवसर पर टांगरपल्ली प्रखंड की समाजसेवी राजलक्ष्मी दास, बेलसरा आश्रम की प्रधान भारती नाहक व पत्रकार रंजीता बेहरा का सम्मान किया गया. हालांकि, सभी महिला सदस्यों की संबलपुरी पोशाक ने सबका ध्यान खींचा। संस्था के महासंपादक श्री शंकर जेना ने अतिथि का परिचय देते हुए कार्यक्रम की जानकारी दी।

संस्था के सलाहकार रश्मित साहनी तथा गरिमा के सभी महिला सदस्यों में ममता नाइक, लीना त्रिपाठी, डॉ. सरिता मल्ल, मीनाक्षी पाढ़ी, प्रणति जेना, शांतिलता बारिक, सीली मोहंती, संखरिना प्रधान, शर्मिला राजगुरु, ममता दास, मोनालिसा गौड़, रेवती बारिक, देवश्मिता पाढ़ी, मोनालिसा साहू, सुमित्रा दास, सुनीता श्रीनिवासन, निहारिका बस्तिया , संतोषी मलिक, रश्मि मोहंती, मिनती मोदी, मौजूद रहीं और कार्यक्रम के संचालन में सहयोग किया। अंत में सलाहकार श्री साहनी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *