सुनिल कयाल के नेतृत्व में चैम्बर की नई कमेटी घोषित

सुनिल कयाल के नेतृत्व में चैम्बर की नई कमेटी घोषित
अध्यक्ष व महासचिव समेत दर्जन भर पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए

अध्यक्ष शुभ पटनायक चैम्बर की नई टीम बनने पर प्रसन्नता जताई औऱ नई कमेटी को बधाई दी।
शांति व सद्भाव पूर्ण वातावरण में चैंबर का चुनाव संपन्न


राउरकेला:राउरकेला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की नई कमेटी वर्ष 2023-24 का चुनाव सम्पन्न होने के वाद चुनाव कमेटी ने रविवार की शाम सुनील कयाल के नेतृत्व में चैम्बर की नई कमेटी की
घोषणा की।चार पद रिक्त हैं, जिन पर नई कमेटी पदाधिकारी को नियुक्त करेगी।
चुनाव कमेटी द्वारा चैम्बर की नई कमेटी की घोषणा की,जिसमें
अध्यक्ष सुनील कायल, महासचिव प्रभात टिबरेवाल, उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह,वित्त सचिव पर संतोष अग्रवाल, रेलवे समन्वय सचिव पद पर ऋषि आर्या, सेल कॉर्डिनेशन सचिव राजू मित्तल,बैंकिंग व लॉ सचिव मनीष मोदी, नागरिक सुविधाएं सचिव पद पर मनोज रतेरिया, फाउंड्री सह निर्माण सह इंजीनियरिंग उद्योगों सचिव पद पर सिद्धार्थ कोचर, जनरल इंडस्ट्रीज सचिव रोहित गर्ग, आयरन एंड स्टील सचिव पवन बगडिया,, व्यापार सह वाणिज्य सह किराना सचिव पद पर संजय पोद्दार, एजेंसी सह वितरण सचिव पद पर दिन दयाल अग्रवाल, कपड़ा सचिव नितिन खैतान, इलेक्ट्रिक एंड हार्डवेयर सचिव चिंतन बखरिया, ट्रांसपोर्ट सचिव जसबिंदर सिंह, ऑटोमोबाइल व स्टेशनरी सचिव तरुण अग्रवाल, सूचना प्रौद्योगिकी सह संबद्ध सेवाएं पद पर प्रमोद कुमार नतुल्य,जबकि ईसी मेंबर नीमू जैन,गुरिंदर सिंह व प्रवीण जैन हैं। शांति व सद्भाव पूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न हुआ।इसके लिए चुनाव कमेटी और अध्यक्ष शुभ पटनायक ने सभी को साधुवाद दिया।
उल्लेखनीय है कि चुनाव कमेटी के चेयरमैन राधेश्याम अग्रवाल, को चेयरमैन सुभाष अग्रवाल, सदस्यों में बी एन पटनायक, पी सी नायक, बृजमोहन अग्रवाल, संतोष पारीक, आदित्य महापात्र, रामोतार अग्रवाल, सज्जन कुमार अग्रवाल, विनोद शर्मा, महेश जे वजीर, अनुपम दोषी, के के पोद्दार की देखरेख में चुनाव हुए,जबकि चुनाव संचालन में चैंबर के पदाधिकारी व सदस्यों में राजेश अग्रवाल,शुभम कपूर,कांतिलाल कोठारी,ऋषि आर्या, प्रमोद नतुल्य,दीपक मोदी,संदीप गौतम,अभय अग्रवाल,प्रभाकर गोयल,नितिन खेतान,संजय पोद्दार,अमित बांका,विशाल जोशी,अब्दुल सलीम, मनोज रतेरिया,दीनदयाल अग्रवाल,मिलन मोदी व मोहित जखोदिया आदि ने सराहनीय सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *