CSK vs MI, IPL 2020 Score Live Updates: Chennai Super Kings vs Mumbai Indians Today Live IPL Cricket Score Indian Premier League
CSK vs MI, IPL 2020 : आईपीएल 2020 (IPL 2020) के मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को आज ऐसी शर्मनाक हार मिली जो उसे लंबे समय तक सालती रहेगी. पूरी तरह एकतरफा रहे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने उसे 10 विकेट के बड़े अंतर से पराजित (CSK vs MI) किया. सीएसके के बॉलर्स की ‘चकाचक धुलाई’ करते हुए मुंबई इंडियंस के ओपनरों ने चौकों-छक्कों की बरसात की और 12.2 ओवर में ही टीम को 115 रन के टारगेट तक पहुंचा दिया. ओपनर ईशान किशन ने जहां 37 गेंदों पर छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन ठोके, वहीं क्विंटन डिकॉक ने 37 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 46 रन की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों की तूफानी पारी के चलते MI की टीम 46 गेंद पहले ही लक्ष्य तक पहुंच गई. बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों ही मोर्चो पर सीएसके की टीम फिसड्डी साबित हुई. MI के कार्यकारी कप्तान किरेन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बैटिंग करते हुए सीएसके टीम 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 114 रन का छोटा सा स्कोर ही बना पाई जिसे MI ने बिना किसी परेशानी के बगैर विकेट खोए हासिल कर लिया. आज की इस धमाकेदार जीत के बाद मुंबई इंडियंस की टीम प्वाइंट्स टैली में पहले स्थान पर आ गई है.MI के 10 मैचों में सात जीत और तीन हार के साथ 14 अंक हैं. दिल्ली कैपिटल्स के भी 14 ही अंक हैं लेकिन नेट रनरेट के मामले में MI से पीछे रहने के कारण वह दूसरे स्थान पर है. चेन्नई की बात करें तो उसकी प्लेऑफ की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी है. टीम के 11 मैचों में केवल तीन जीत के साथ छह अंक हैं. 18 रन देकर चार विकेट लेने वाले MI के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किए गए.
पहले बैटिंग करते हुए सीएसके के सभी बल्लेबाजों ने आज बुरी तरह से निराश किया और 20 ओवर्स में टीम 114 रन ही बना पाई. तिहरी रनसंख्या तक पहुंचने के लिए भी CSK को निचले क्रम के बल्लेबाज सैम कुरेन (52 रन, 47 गेंद, चार चौके और दो छक्के) और इमरान ताहिर (नाबाद 13 रन) का शुक्रगुजार होना चाहिए जिन्होंने नौवें विकेट के लिए 43 रन जोड़े. कुरैन पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए. शारजाह मैदान पर मुंबई इंडियंस के कार्यकारी कप्तान किरेन पोलार्ड ने टॉस जीता और गेंदबाजी चुनी. हैमस्ट्रिंग इंजुरी के कारण रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेले. मैच में सीएसके की पारी की शुरुआत निराशाजनक रही. पहले ओवर में ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और दूसरे ओवर में लगातार गेंदों पर अंबाटी रायुडु और एन.जगदीसन आउट हो गए. विश्वसनीय फाफ डु प्लेसिस (1), रवींद्र जडेजा (7) और कप्तान एमएस धोनी (16) भी सस्ते में लौट गए. हालत यह थी कि 71 रन तक पहुंचते-पहुंचते टीम के आठ बल्लेबाज आउट हो चुके थे. मुश्किल के इस वक्त में सैम कुरेन ने दिखाया कि विकेट में ऐसा कुछ नहीं है कि रन न बनाए जा सकें. उन्होंने इमरान ताहिर के साथ मिलकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया. MI के लिए ट्रेंट बोल्ट ने चार विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह और राहुल चार को दो-दो विकेट मिले..( Scorecard)
IPL 2020 Match Between Chennai Super Kings And Mumbai Indians, Straight From The Sharjah Cricket Stadium, Sharjah
12.2 ओवर..डिकॉक ने शारदुल की गेंद पर चौका लगाकर MI की जीत की औपचारिकता पूरी की. मैच को 46 गेंद शेष रहते 10 विकेट से जीता. ईशान किशन 68 और क्विंटन डिकॉक 46 रन बनाकर नाबाद रहे. 12.2 ओवर में ही मुंबई ने टारगेट हासिल किया.
#MumbaiIndians WIN by 10 wickets.#Dream11IPLpic.twitter.com/NeUUpWME7I
– IndianPremierLeague (@IPL) October 23, 2020
10.3 ओवर…अब डिकॉक का छक्का. गेंदबाज शारदुल ठाकुर..चौकों-छक्कों से ही आगे बढ़ रहा MI का स्कोर.11 ओवर के बाद 108/0. ईशान किशन 66 और डिकॉक 40 रन पर.
9.5 ओवर…कहर बरपाने को आमादा है ईशान किशन, अब इमरान ताहिर को जड़ा सीधा छक्का. 10 ओवर के बाद स्कोर 98/0. चेन्नई की हार की औपचारिकता ही बाकी है.ईशान अब तक पांच छक्के जड़ चुके हैं.
8.4…अगली गेंद पर एक और छक्का. इस बार डीप मिडविकेट पर गेंद स्टेंड्स पर पहुंचाया. जडेजा का महंगा ओवर. 15 रन बने. स्कोर 9 ओवर के बाद 89/0. ईशान 57 और डिकॉक 30 रन पर
8.3…गेंदबाज रवींद्र जडेजा को रिवर्स् स्वीप से ईशान किशन का छक्का. 29 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया.
7.2...ईशान किशन कहर बरपाने का आमादा..ताहिर की लेंथ को जल्दी भांपा और लांग आन के ऊपर से जड़ा 6. ईशान अर्धशतक के करीब. आठ ओवर में 74/0. ईशान 44 और डिकॉक 28
6.4…गेंदबाज शारदुल ठाकुर की हो रही धुलाई…ढीली गेंद पर डिकॉक का लांगलेंग बाउंड्री पर छक्का..सात ओवर के बाद 64/0. िजिस तरह की धमाकेदार शुरुआत MI ने की है लग रहा है कि 12-13 ओवर में ही मैच खत्म हो जाएगा…
6.1…गेंदबाज शारदुल ठाकुर को डिकॉक का लांगऑफ बाउंड्री पर चौका..
5.3...गेंदबाज इमरान ताहिर, डिकॉक के सिंगल से MI के 50 रन पूरे. ओवर में आए 5 रन, स्कोर 52/0.
पांचवां ओवर…दीपक चाहर के ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर ईशान किशन के लगातार चौका…मामला अभी खत्म नहीं हुआ, ओवर की आखिरी गेंद पर जड़ दिया स्क्वेयर लेग के ऊपर छक्का. ओवर में बने 17 रन. ईशान 34 और डिकॉक 13 रन पर. पांच ओवर के बाद 47/0.
3.4 ओवर…ईशान किशन का एक और चौका…शॉर्ट गेंद पर गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से से लगकर बाउंड्री के पार. चार ओवर के बाद 30/0. ईशान किशन 18 और डिकॉक 12 रन पर.
3.1 ओवर...एक ओर से डिकॉक और दूसरे छोर से ईशान किशन अटैकिंग मोड पर.. हेजलवुड को कट शॉट से लगया चौका.
2.5 ओवर…डिकॉक ने चाहर की गेंद पर थर्डमैन बाउंड्री पर लगाया चौका. टैक्सी के मीटर की तरह तेजी से बढ़ रहा MI का स्कोर. तीन ओवर के 22/0.
1.3 ओवर…ईशान ने एक और चौका लगाया..शॉर्ट गेंद पर कट शॉट से आई बाउंड्री. दो ओवर के बाद 17/0.
1.1 ओवर…गेदबाज हेजलवुड को ईशान किशन का चौका..तेजी से बढ़ रहा MI का स्कोर
पहला ओवर…गेंदबाज दीपक चाहर…दूसरी और तीसरी गेंद पर डिकॉक ने जड़ा चौका…एक ओवर के बाद स्कोर 8/0. सारे रन डिकॉक के ही बल्ले से आए हैं.
मुंबई इंडियंस की पारी शुरू हो चुकी है. ईशान किशन और क्विंटन डिकॉक की जोड़ी क्रीज पर हैं.
19.5….करेन का ओवर में तीसरा चौका, इसी के साथ उनका अर्धशतक 46 गेंदों पार चार चौकों और दो छक्कों की मदद से पूरा…ओवर की आखिरी गेंद पर कुरेन (52) बोल्ड. 20 ओवर में सीएसके 114/9
Innings Break:
Sam Curran has once again rescued #CSK from a precarious position and ensured they do not get bowled out. Trent Boult takes 4/18.#CSK have posted 114-9.
Live – https://t.co/I1MQgUNDBr#Dream11IPLpic.twitter.com/DhzviVeWsj
– IndianPremierLeague (@IPL) October 23, 2020
.19.4….करेन का एक और चौका. प्वाइंट पर से लगाया शॉट
19.2..बोल्ट की शॉर्ट गेंद पर कुरेन ने हाथ खोलते हए जड़ा चौका.
18.4...बुमराह की गेंद पर इमरान ताहिर का 4..इस बाउंड्री के साथ ही 100 रन तक पहुंच ही गई CSK टीम. 19 ओवर के बाद स्कोर 101/8.
17.2...हार मानने को तैयार नहीं सैम कुरेन.. स्कोर को बढ़ाने का पूरा प्रयास कर रहे. कुल्टर नाइल को स्कूप शॉट के जरिये लगाया चौका..100 रन के करीब पहुंचती नजर आ रही CSK की पारी..18 ओवर के बाद CSK का स्कोर 93/8. कुरेन 37 रन पर पहुंचे
16.6…क्रुणाल पंड्या के ओवर की आखिरी गेंद…थर्ड मैन एरिया में इमरान ताहिर का 4. स्कोर 17 ओवर के बाद 82/8. कुरेन 30 और ताहिर 7 रन पर
16.3…क्रुणाल पंड्या के ओवर में ताहिर के खिलाफ स्टंपिंग की अपील…टीवी अम्पायर ने फैसला बल्लेबाज के पक्ष में दिया. बचने में सफल रहे ताहिर.
16वां ओवर. गेंदबाज बुमराह, ओवर में एक बाय सहित दो रन ही बने. स्कोर 73/0. सीएसके कितने रन तक पहुंचती है, यह सैम कुरेन पर निर्भर करेगा.
14.5...सीएसके का आठवां विकेट गिरा…शारदुल कै. सूर्यकुमार बो. कुल्टर नाइल 11.कुरेन 27 और इमरान ताहिर बिना कोई रन बनाए क्रीज पर.15 ओवर के बाद 71/8.
राहुल चाहर का चार ओवर के स्पैल पूरा. चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिए. 13 ओवर के बाद स्कोर 63/7
12वां ओवर, कप्तान किरेन पोलार्ड अटैक पर. ओवर में 4 रन बने. स्कोर 60/7
11 ओवर के बाद सीएसके 56/7..कुरेन 20 और शारदुल 3 रन पर.
9.3 ...सैम कुरेन दिखते जरूर छोटे और मासूम हैं लेकिन ताकतवर शॉट लगाते हैं, कुल्टर नाइल की गेंद को स्टेडियम की छत पर भेजा..यह उनका दूसरा छक्का है. इसी शॉट से टीम 50 रन के पार. 10 ओवर के बाद CSK का स्कोर 52/7. कुरेन 17 और शारदुल 2 रन पर हैं.
8.5 ...छोटे भाई ने बड़े भाई (चचेरे) को आउट किया. दीपक चाहर (0) को विकेटकीपर डिकॉक ने स्टंप किया
नए बल्लेबाज शारदुल ठाकुर. 9 ओवर के बाद स्कोर 44/7.
8.3…राहुल चाहर की गेंद पर सैम कुरेन का छक्का…सीएसके की पारी का यह दूसरा छक्का.
सुस्त चाल में चल रही सीएसके की पारी. टीम छह विकेट गंवा चुकी है. सैम कुरेन 2 और दीपक चाहर बिना कोई रन बनाए क्रीज पर हैं.
6.4….धोनी भी आउट…राहुल चाहर के इस ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाया और अगली गेंद पर विकेटकीपर डिकॉक को कैच थमा दिया. माही की टीम ने अब तक अपने फैंस को बुरी तरह निराश किया है. सात ओवर के बाद स्कोर 30/6.
पावर प्ले (छह ओवर) तक ही चेन्नई सुपर किंग्स के पांच विकेट गिर चुके हैं. स्कोर 24/5. इसमें से तीन विकेट बोल्ट के खाते में आए हैं.
5.2..बोल्ट की गेंद पर रवीद्र जडेजा आउट…कैच क्रुणाल पंड्या ने पकड़ा. सीएसके का पांचवा विकेट गिरा…बड़ा सवाल, क्या यह टीम 20 ओवर पूरे खेल पाएगी? नए बल्लेबाज सैैैम कुरेन.
3.5…बुमराह के ओवर में लगा तीसरा चौका..इस बार यह जडेजा के बल्ले से आया. पैड की ओर की गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजा. 13 रन बने. चार ओवर के बाद स्कोर 18/4. धोनी 9 और जडेजा 6 रन पर
3.3…धोनी का ओवर में दूसरा चौका…बुमराह की गेंद पर बैकफुट पंच से जड़ा चौका.
3.1...धोनी का चौका…हालांकि गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्लिप और विकेटकीपर के बीच से निकली.
2.5…चौथा विकेट गिरा.. ताश के पत्तों के तरह गिर रहे सीएसके के विकेट …डु प्लेसिस (1) भी पवेलियन लौटे..बोल्ट की गेंदपर विकेटकीपर डिकॉक के दस्तानों में हुए कैद.
1.5…जगदीसन (0) भी आउट.. बुमराह ने अगली गेंद पर फिर विकेट लिया. कैच स्लिप पर सूूूूूूूूूर्यकुमार यादव ने लपका. हालांकि बुमराह हैट्रिक नहीं ले सके. दो ओवर के बाद स्कोर 3/3.
1.4...रायुडू (2) भी आउट.. बुमराह सफल गेंदबाज और विकेटकीपर डिकॉक ने कैच लपका
0.5...ऋतुराज गायकवाड़ (0) आउट.. LBW की अपील अम्पायर ने नकारी. पोलार्ड ने डीआरएस का सहारा लिया और मुंबई को पहला विकेट मिला. नए बल्लेबाज अंबाटी रायुडू. एक ओवर के बाद 0/1
चेन्नई की बैटिंग शुरू हो गई है. ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस क्रीज पर हैं. पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट कर रहे हैं.
सीएसके: सैम कुरेन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाटी रायुडू, एन. जगदीशन, एमएस धोनी (कप्तान), रितुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, शारदुल ठाकुर, जोश हेजलवुड और इमरान ताहिर.
मुंबई इंडियंस: क्विंटन डिकॉक, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, किरेन पोलार्ड (कप्तान), क्रुणाल पंड्या, नाथन कुल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ड और जसप्रीत बुमराह.
मैच में MI के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इंजुरी के कारण नहीं खेल रहे हैं. उनकी मौजूदगी में MI की कप्तानी कर रहे पोलार्ड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. रोहित शर्मा की जगह सौरभ तिवारी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. चेन्नई ने तीन प्रमुख प्लेयर शेन वॉटसन, केदार जाधव और पीयूष चावला को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है.
Captain Pollard wins the toss and #MumbaiIndians will bowl first against #CSK.#Dream11IPLpic.twitter.com/fiTUBwfxTr
– IndianPremierLeague (@IPL) October 23, 2020
राहुल चाहर MI की टीम के सदस्य हैं जबकि उनके चचेरे भार्ई दीपक चाहर CSK के. दोनों को प्लेइंग इलेवन में स्थान मिलना लगभग तय है. क्रिकेटप्रेमियों को दो भाई के ‘बीच के मुकाबले’ का इंतजार है. भाइयों की एक और जोड़ी मैच में दिख सकती है. हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या, ये दोनों ही MI टीम के सदस्य हैं.
चेन्नई टीम के रिस्ट स्पिनर कर्ण शर्मा का आज बर्थडे है. देखते हैं आज उन्हें प्लेइंग XI में स्थान मिल पाता है या नहीं.
Birthday Lion Karn’s thoughts going into every game. #SuperBirthday@sharmakarn03#WhistlePodu#WhistleFromHome#Yellove#CSKvMIpic.twitter.com/8waq5ihq3a
– Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) October 23, 2020
दोनों टीमें अब तक 29 बार आईपीएल में एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं जिसमें मुंबई इंडियंस 17 बार और चेन्नई सुपर किंग्स 12 बार जीता है.
आईपीएल 2020 के अंतर्गत मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के मैच की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है. दोनों टीमों के बीच पिछला मैच 19 सितंबर को हुआ था जिसे CSK ने पांच विकेट से जीता था.
The two teams that kickstarted #Dream11IPL 2020 proceedings on September 19 in Abu Dhabi will meet again after 40 matches as #CSK and #MumbaiIndians square off this time in Sharjah.
Preview by @ameyatilakhttps://t.co/w9IxrYUTtG#CSKvMIpic.twitter.com/Z2VCNuVAaK
– IndianPremierLeague (@IPL) October 23, 2020