Arvind Kejriwal say sorry to pm modi to Televised Appeal on oxygen crisis | मोदी ने केजरीवाल को टोका- परंपरा के खिलाफ काम हो रहा, केजरी बोले- गुस्ताखी हुई तो माफी मांगता हूं
- Hindi News
- National
- Arvind Kejriwal Say Sorry To Pm Modi To Televised Appeal On Oxygen Crisis
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ चल रही इंटरनल मीटिंग लाइव टेलीकास्ट होने लगी। ये तब हुआ, जब केजरीवाल बोल रहे थे। मोदी ने इसी पर आपत्ति जताई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग की। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी अपनी बात रखी। लेकिन, मोदी के साथ मीटिंग में उनकी बातचीत का लाइव प्रसारण किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर आपत्ति जताई। उन्होंने केजरीवाल को टोकते हुए कहा कि परंपराओं के खिलाफ काम हो रहा है। केजरी ने इस पर कहा कि गुस्ताखी हुई हो तो माफी मांगता हूं।
इस तरह बात गुहार से माफी तक पहुंची..
केजरीवाल ने मीटिंग के दो बार हाथ जोड़कर दिल्ली के लिए ऑक्सीजन सप्लाई का मुद्दा उठाया और कहा ओडिशा से ऑक्सीजन दिलवा दीजिए।
मोदी ने कहा- इस पर काम चल रहा है।
केजरी बोले- दिल्ली के लिए और व्यवस्था करवा दीजिए।
मोदी ने मीटिंग के बीच में ही टोका- ये परंपराओं और प्रोटोकॉल के खिलाफ हो रहा है कि कोई मुख्यमंत्री ऐसी मीटिंग को लाइव टेलीकास्ट कर रहा है। ये उचित नहीं है। हर किसी को संयम का पालन करना चाहिए।
केजरीवाल ने कहा- अगर मेरी तरफ से कोई गुस्ताखी हुई है या आचरण में कोई गलती हुई है तो मैं इसके लिए माफी चाहता हूं। आज की प्रेजेंटेशन बहुत अच्छी थी। हमें जो निर्देश मिले हैं, हम उनका पालन करेंगे।
केंद्र ने कहा- केजरीवाल ने स्तर गिराया
सरकार के सूत्रों ने कहा, ‘केजरीवाल ने स्तर गिराया है। पहली बार प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ निजी बातचीत को टेलीवाइज किया गया। उनकी पूरी स्पीच किसी समस्या के हल के लिए नहीं थी, बल्कि राजनीति और जिम्मेदारियों से बचने के लिए थी।’
हमें LIVE शेयरिंग न करने के निर्देश नहीं मिले: दिल्ली CMO
मीटिंग के लाइव प्रसारण के मसले पर कहा कि हमने मुख्यमंत्री केजरीवाल के भाषण को LIVE शेयर किया था। हमें कभी भी ऐसे लिखित या मौखिक निर्देश केंद्र से नहीं मिले थे कि इस तरह की बातचीत को लाइव शेयर नहीं किया जा सकता।