India Coronavirus Covid 19 Cases Today Live Updates News On May 16th 2021 – Corona Live: 2-डीजी दवा की पहली खेप सोमवार को जारी करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
09:27 PM, 16-May-2021
राजनाथ सिंह सोमवार को कोविड रोधी दवा 2डीजी के पहले बैच को करेंगे जारी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोविड रोधी दवा 2डीजी के पहले बैच को जारी करेंगे। डीआरडीओ के इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड अलाइड साइंसेज द्वारा डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज के सहयोग से यह दवा विकसित की गई है। रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।
09:09 PM, 16-May-2021
आंध्र प्रदेश में अंतिम संस्कार के लिए मिलेंगे 15 हजार रुपये
आंध्र प्रदेश सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को कोरोना से मरने वाले लोगों के अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजन को 15,000 रुपये देने की अनुमति दी है।
Andhra Pradesh government allows all district collectors to sanction Rs 15,000 each for the funeral of people who died of COVID-19 pic.twitter.com/p8q7VCFmds
— ANI (@ANI) May 16, 2021
09:00 PM, 16-May-2021
दिल्ली में कोरोना के मामले नहीं घटे बल्कि जांच कम हो गई : गंभीर
भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले कम नहीं हुए हैं। दिल्ली में जांच कम हो गई है। आप जांच नहीं करोगे तो नए मामले आएंगे ही नहीं। अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन को बढ़ाया है क्योंकि उनके पास इसके अलावा कोई विकल्प ही नहीं है।
08:51 PM, 16-May-2021
पुणे और पिंपरी चिंचवाड़ में सभी टीकाकरण केंद्र कल बंद
Maharashtra: All vaccination centers in Pune and Pimpri Chinchwad will remain closed tomorrow due to the shortage of vaccine doses, say municipal corporations of Pune and Pimpri Chinchwad
(file photo) pic.twitter.com/5KRHezvBhU
— ANI (@ANI) May 16, 2021
08:43 PM, 16-May-2021
मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 7106 मामले
Madhya Pradesh sees 7,106 COVID-19 cases, 79 deaths; 12,345 recover
— Press Trust of India (@PTI_News) May 16, 2021
08:37 PM, 16-May-2021
मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1544 नए मामले
मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,544 नए मामले सामने आए हैं और 60 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 2,438 लोग स्वस्थ भी हुए।
Mumbai records 1544 fresh #COVID19 cases, 2438 recoveries and 60 fatalities today
Active cases 35,702
Total cases 6,88,696
Total recoveries 6,36,753
Death toll 14,260 pic.twitter.com/xaKRYMyaqs— ANI (@ANI) May 16, 2021
08:19 PM, 16-May-2021
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 34,389 मामले
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 34,389 मामले सामने आए हैं और 974 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 59,318 लोग स्वस्थ भी हुए।
Maharashtra reports 34,389 new #COVID19 cases, 59,318 discharges and 974 deaths in the last 24 hours
Total discharges 48,26,371
Death toll 81,486
Total cases 53,78,452Active cases 4,68,109 pic.twitter.com/3M0j67isCU
— ANI (@ANI) May 16, 2021
07:33 PM, 16-May-2021
हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2378 नए मामले
हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2378 नए मामले सामने आए हैं और 70 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 4974 लोग स्वस्थ भी हुए।
Himachal Pradesh records 2378 new #COVID19 cases, 70 deaths and 4974 recoveries today, up till 7 pm
Active cases: 36,909 pic.twitter.com/zhefKNnsJa
— ANI (@ANI) May 16, 2021
07:26 PM, 16-May-2021
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 31,531 नए मामले
Karnataka registers 31,531 new #COVID19 cases, 36,475 discharges and 403 deaths in the last 24 hours
Total cases 22,03,462
Total discharges 15,81,457
Death toll 21,837Active cases 6,00,147 pic.twitter.com/Str0mClH3R
— ANI (@ANI) May 16, 2021
07:15 PM, 16-May-2021
कांग्रेस नेता अधीर रंजन का पीएम मोदी को पत्र
लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर लॉकडाउन के तहत राज्यों में गरीबों को 6000 रुपये प्रति माह देने का आग्रह किया है।
Leader of Congress party in Lok Sabha, Adhir Ranjan Chowdhury writes to PM Narendra Modi, urging to provide Rs 6000/month to the poor in the states under lockdown pic.twitter.com/hzkjRwsY1s
— ANI (@ANI) May 16, 2021
07:14 PM, 16-May-2021
तेलंगाना में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3816 नए मामले
तेलंगाना में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3816 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 5892 लोग स्वस्थ भी हुए।
Telangana registers 3816 new #COVID19 cases, 5892 recoveries and 27 fatalities today, up till 5:30 pm
Total cases 5,28,823
Total recoveries 4,74,899
Death toll 2,955 pic.twitter.com/gN4VH69hGD— ANI (@ANI) May 16, 2021
07:11 PM, 16-May-2021
उत्तराखंड में कोरोना का कहर
उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी है। बीते 24 घंटे में 4496 लोग संक्रमित हो गए हैं और 188 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 5034 लोग स्वस्थ भी हुए।
Uttarakhand records 4496 fresh #COVID19 cases, 5034 recoveries and 188 deaths today; active cases at 78,802 pic.twitter.com/eRz57kDoEB
— ANI (@ANI) May 16, 2021
07:02 PM, 16-May-2021
दिल्ली में 45 से अधिक उम्र के लोगों के लिए सिर्फ एक दिन की कोवाक्सिन बाकी
आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने कहा कि दिल्ली में 45 से अधिक उम्र के लोगों के लिए सिर्फ एक दिन की कोवाक्सिन बाकी है।
06:33 PM, 16-May-2021
केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 29,704 मामले
Kerala reports 29,704 new #COVID19 cases, 89 deaths and 34,296 recoveries today
Total recovered cases 17,00,528
Death toll 6,428— ANI (@ANI) May 16, 2021
06:27 PM, 16-May-2021
दिल्ली में अगले आदेश तक मेट्रो सेवाएं रहेंगी निलंबित
दिल्ली में कर्फ्यू बढ़ाने के साथ ही अगले आदेश तक मेट्रो सेवाएं भी निलंबित रहेंगी।