Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today Mumbai Delhi Coronavirus News | DCGI की जांच में कोवीशील्ड वैक्सीन को क्लीन चिट; वॉलंटियर की खराब सेहत के लिए वैक्सीन जिम्मेदार नहीं

  • Hindi News
  • National
  • Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today Mumbai Delhi Coronavirus News

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली4 घंटे पहले

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की जांच में कोरोना की वैक्सीन कोवीशील्ड (Covidshield Vaccine) को क्लीन चिट मिल गई है। वैक्सीन के गंभीर एडवर्स प्रभाव का आरोप लगाने वाले वॉलंटियर के दावों में DCGI को कोई सत्यता नहीं मिली है। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।

खबर के मुताबिक, DCGI ने वैक्सीन का डोज लेने वाले वॉलंटियर की खराब सेहत और वैक्सीन के बीच कोई तालमेल नहीं पाया है। DCGI का यह निष्कर्ष इंडिपेंडेंट एक्सपर्ट पैनल की रिपोर्ट के आधार पर निकाला है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वॉलंटियर को किसी तरह का मुआवजा देने की जरूरत नहीं है। इस एक्सपर्ट पैनल में एम्स नई दिल्ली, सफदरगंज अस्पताल, पीजीआई चंडीगढ़, लेडी हार्डनिंग मेडिकल कॉलेज, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के सीनियर डॉक्टर्स शामिल थे।

चेन्नई के वॉलंटियर ने लगाया था आरोप
कोवीशील्ड वैक्सीन को सीरम इंस्टीट्यूट तैयार कर रही है। चेन्नई में ट्रायल के दौरान वैक्सीन लगवाने वाले 40 साल के वॉलंटियर ने इसके गंभीर साइड इफेक्ट होने का आरोप लगाया था। वॉलंटियर ने कहा था कि वैक्सीन का डोज लेने के बाद से उसे न्यूरोलॉजिकल समस्याएं (दिमाग से जुड़ी परेशानियां) शुरू हो गई हैं। वॉलंटियर ने इसके लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) से 5 करोड़ रुपए का हर्जाना मांगा था। पढ़िए वॉलंटियर्स ने क्या-क्या आरोप लगाया था?

133 दिन में पहली बार एक्टिव केस सबसे कम

22 जुलाई के बाद 2 दिसंबर यानी कुल 133 दिन में पहली बार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या सबसे कम है। एक्टिव केस मतलब ऐसे मरीज जिनका इलाज चल रहा है। बाकी या तो ठीक हो चुके हैं या फिर उनकी मौत हो चुकी है। बुधवार को इसमें करीब 5 हजार की कमी दर्ज की गई है। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।

मरीजों का आंकड़ा 95.31 लाख

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 95 लाख के पार हो गया है। अब तक 95 लाख 31 हजार 109 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। 89 लाख 67 हजार 902 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 1 लाख 38 हजार 627 हो गई है।

आंकड़ों पर नजर डालें तो अब हर 10 लाख की आबादी में 1.02 लाख लोगों की जांच हो रही है। इनमें करीब 7 हजार (6,856) संक्रमित पाए जा रहे हैं। इतनी ही आबादी में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या भी बढ़कर अब 100 हो गई है। दो दिन पहले यह 98 थी।

कोरोना अपडेट्स

  • ओडिशा सरकार ने प्राइवेट लैब्स में RT-PCR टेस्ट की दर 1200 से घटाकर 400 कर दी है। राज्य सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सरकार के मुताबिक, जुलाई में टेस्ट की दर 2200 रुपए थी, जो अगस्त में घटाकर 1200 रुपए की गई थी।
  • पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐलान किया है कि वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद पंजाब में सबसे पहला डोज वह खुद लेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) से वैक्सीन अप्रूवल होने के बाद जब पंजाब में वैक्सीन आएगी तो वह इसका पहला डोज लेंगे।
  • कोवैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल बुधवार से पश्चिम बंगाल में शुरू हो गया। कोलकाता में इसका पहला डोज राज्य के मंत्री फरहद हकीम ने ली।
  • बॉलीवुड एक्टर सनी देओल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें क्वारैंटाइन किया गया है। हिमाचल प्रदेश के हेल्थ सेक्रेटरी अमिताभ अवस्थी ने मंगलवार देर रात यह जानकारी दी। सनी की तबीयत अभी ठीक बताई जा रही है। वे यहां कुल्लू में छुट्टियां मनाने आए हैं। 3 दिसंबर को उन्हें मुंबई लौटना था। इसलिए उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था।
  • गुजरात में मास्क नहीं पहनने वालों को कोरोना सेंटर में 5-6 घंटे सेवा करनी पड़ेगी। इस सेवा के दिन 5 से 15 तक हो सकते हैं। ये दिन बिना मास्क पकड़े जाने वाले लोगों की उम्र और मेडिकल हिस्ट्री को देखते हुए तय किए जाएंगे। गुजरात में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच भी कई लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं। ऐसे लोगों से कोरोना सेंटर में सेवा करवाने की अर्जी पर हाईकोर्ट ने बुधवार को फैसला दिया और सरकार से नोटिफिकेशन जारी करने को कहा। -पढ़ें पूरी खबर

मध्यप्रदेश में कोरोना से 71 मौतें, सरकारी ऑडिट में बीमारी बदल गई
प्रदेश में कोरोना से अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। नेशनल हेल्थ पोर्टल की डेथ ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, 3408 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इनमें 3272 की मौत कोरोना से और 71 मरीजों की मौत दूसरी बीमारियों से होना बताया गया है। साथ ही 65 मरीजों की मौत के कारण डेथ ऑडिट के बाद भी पता नहीं किया जा सके हैं। यह खुलासा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नेशनल हेल्थ पोर्टल पर अपलोड की गई डेथ ऑडिट रिपोर्ट में हुआ है। -पढ़ें पूरी खबर

5 राज्यों का हाल

1. दिल्ली

राजधानी दिल्ली में बुधवार को 3944 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 5329 लोग रिकवर हुए और 82 की जान चली गई। अब तक 5 लाख 78 हजार 324 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 30 हजार 302 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 5 लाख 38 हजार 680 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 9342 हो गई है।

2. मध्यप्रदेश

राज्य में बुधवार को 1439 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 1838 लोग रिकवर हुए और 17 की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा अब 2 लाख 8 हजार 924 हो गया है। इनमें 14 हजार 19 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 1 लाख 91 हजार 618 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 3287 हो गई है।

3. गुजरात

बुधवार को राज्य में 1512 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 1570 लोग रिकवर हुए और 14 की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 12 हजार 769 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 14 हजार 713 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 1 लाख 94 हजार 38 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 4018 हो गई है।

4. राजस्थान

राज्य में बुधवार को 1990 लोग संक्रमित पाए गए। 3235 लोग रिकवर हुए और 19 की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 72 हजार 400 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 26 हजार 710 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2 लाख 43 हजार 340 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 2350 हो गई है।

5. महाराष्ट्र

राज्य में बुधवार को 3350 नए मरीजों की पहचान हुई। 3796 लोग रिकवर हुए और 111 की मौत हो गई। इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा अब 18 लाख 32 हजार 176 हो गया है। इनमें 88 हजार 537 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 16 लाख 95 हजार 208 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 47 हजार 357 हो गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *