न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीप्ति मिश्रा
Updated Sun, 18 Apr 2021 12:18 PM IST
सार
इस निराशा के माहौल में भी कुछ लोग खुद को मोटिवेट करने के साथ ही कोरोना मरीजों के चेहरे पर हौसला और उम्मीद वाली मुस्कान लाने का नेक काम कर रहे हैं। एक अस्पताल का ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें अस्पतालों में कोरोना वॉरियर्स इलाज करने के साथ ही ‘सोचना क्या जो भी होगा, देखा जाएगा’..गीत पर डांसकर मरीजों का हंसाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं।
अस्पतालों में कोरोना वॉरियर्स
– फोटो : Social Media
देश भर में कोरोना संक्रमण के नए मरीजों और कोविड से मरने वालों की संख्या में वृद्धि के चलते डर और निराशा का माहौल है, ऐसे में कोरोना संक्रमण का डर मरीजों क्या किसी अच्छे भले इंसान का भी हौसला पस्त कर सकता है। लेकिन इस निराशा के माहौल में भी कुछ लोग खुद को मोटिवेट करने के साथ ही कोरोना मरीजों के चेहरे पर हौसला और उम्मीद वाली मुस्कान लाने का नेक काम कर रहे हैं। एक अस्पताल का ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें अस्पतालों में कोरोना वॉरियर्स इलाज करने के साथ ही ‘सोचना क्या जो भी होगा, देखा जाएगा’..गीत पर डांसकर मरीजों का हंसाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो गुजरात के एक अस्पताल का है, जिसमें स्वास्थ्यकर्मी मरीजों के बीच 1990 के दशक की फिल्म ‘घायल’ का लोकप्रिय गीत ‘सोचना क्या है, जो भी होगा देखा जाएगा की धुन पर थिररकते नजर आ रहे हैं।यह वीडियो वडोदरा के पारुल सेवाश्रम अस्पताल का है, जिसे मुंबई के लोकप्रिय फोटोग्राफर विरल भायानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया।
मरीजों के चेहरों पर दिखी मुस्कुराहट
स्वास्थ्यकर्मियों की इस अनूठी पहल से मरीजों के चेहरों पर मुस्कान साफ देखी जा सकती है। इस दौरान वीडियो में दिखाई देता है कि कोरोना वॉरियर्स के साथ ही अपने अपने बेड पर बैठे मरीज भी थिरकते नजर आ रहे हैं। कुछ लोग ताली बजाकर उत्साह बढ़ा रहे हैं, जबकि कुछ अन्य लोग फोन पर इसे रिकॉर्ड करते देखे जा सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए इस वीडियो के साथ लिखा गया, कोविड वॉरियर्स अपने मरीजों का मनोरंजन करते हुए उनसे हौसला बनाए रखने की अपील करते हुए। वीडियो पोस्ट होने के बाद से अब तक लाखों ने देखा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो केा खूब पसंद किया जा रहा है। लोग इन स्वास्थ्यकर्मियों की जमकर सराहना कर रहे हैं। एक्टर टाइगर श्रॉफ ने भी हार्ट इमोजी बनाकर प्रति अपना प्यार दर्शाया है। वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘ईश्वर सभी को ठीक करें। इसे देखकर मेरा दिन बन गया।’
विस्तार
देश भर में कोरोना संक्रमण के नए मरीजों और कोविड से मरने वालों की संख्या में वृद्धि के चलते डर और निराशा का माहौल है, ऐसे में कोरोना संक्रमण का डर मरीजों क्या किसी अच्छे भले इंसान का भी हौसला पस्त कर सकता है। लेकिन इस निराशा के माहौल में भी कुछ लोग खुद को मोटिवेट करने के साथ ही कोरोना मरीजों के चेहरे पर हौसला और उम्मीद वाली मुस्कान लाने का नेक काम कर रहे हैं। एक अस्पताल का ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें अस्पतालों में कोरोना वॉरियर्स इलाज करने के साथ ही ‘सोचना क्या जो भी होगा, देखा जाएगा’..गीत पर डांसकर मरीजों का हंसाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो गुजरात के एक अस्पताल का है, जिसमें स्वास्थ्यकर्मी मरीजों के बीच 1990 के दशक की फिल्म ‘घायल’ का लोकप्रिय गीत ‘सोचना क्या है, जो भी होगा देखा जाएगा की धुन पर थिररकते नजर आ रहे हैं।यह वीडियो वडोदरा के पारुल सेवाश्रम अस्पताल का है, जिसे मुंबई के लोकप्रिय फोटोग्राफर विरल भायानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया।
मरीजों के चेहरों पर दिखी मुस्कुराहट
स्वास्थ्यकर्मियों की इस अनूठी पहल से मरीजों के चेहरों पर मुस्कान साफ देखी जा सकती है। इस दौरान वीडियो में दिखाई देता है कि कोरोना वॉरियर्स के साथ ही अपने अपने बेड पर बैठे मरीज भी थिरकते नजर आ रहे हैं। कुछ लोग ताली बजाकर उत्साह बढ़ा रहे हैं, जबकि कुछ अन्य लोग फोन पर इसे रिकॉर्ड करते देखे जा सकते हैं।
लाखों लोगों ने देखा वीडियो, की सराहना
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए इस वीडियो के साथ लिखा गया, कोविड वॉरियर्स अपने मरीजों का मनोरंजन करते हुए उनसे हौसला बनाए रखने की अपील करते हुए। वीडियो पोस्ट होने के बाद से अब तक लाखों ने देखा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो केा खूब पसंद किया जा रहा है। लोग इन स्वास्थ्यकर्मियों की जमकर सराहना कर रहे हैं। एक्टर टाइगर श्रॉफ ने भी हार्ट इमोजी बनाकर प्रति अपना प्यार दर्शाया है। वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘ईश्वर सभी को ठीक करें। इसे देखकर मेरा दिन बन गया।’
Source link