India VS Australia 2nd ODI Update ; IND VS AUS sydney LIVE Score News | Australia vs India Score from SCG 2020 | वॉर्नर की वनडे करियर में 23वीं फिफ्टी, फिंच के बीच 100+ रन की ओपनिंग पार्टनरशिप

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • India VS Australia 2nd ODI Update ; IND VS AUS Sydney LIVE Score News | Australia Vs India Score From SCG 2020

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सिडनी6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर पारी के 15वें ओवर में रनआउट होने से बचे। भारतीय विकेटकीपर लोकेश राहुल नाकाम कोशिश करते हुए।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे की सीरीज का दूसरा मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने 19 ओवर में बिना विकेट गंवाए 115 रन बना लिए हैं। ओपनर एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर क्रीज पर हैं। वॉर्नर ने वनडे करियर की 23वीं फिफ्टी लगाई।

ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन एरॉन फिंच ने चोटिल मार्कस स्टोइनिस की जगह मोइसेस हेनरिक्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। पहले मैच में मिली हार के बाद सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में यह मैच जीतना होगा। फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे है।

पिछले 5 वनडे में भारतीय गेंदबाजों को कोई विकेट नहीं मिला
भारतीय गेंदबाजों ने पिछले 14 वनडे मैच में पहले पावर-प्ले (शुरुआती 10 ओवर) में सिर्फ 5 विकेट लिए हैं। पिछले 5 मैच में तो गेंदबाजों को कोई सफलता ही नहीं मिली। इस दौरान टीम ने 50 ओवर में 251 रन लुटाए।

कब किसके खिलाफ पावरप्ले में रन दिए कहां
5 फरवरी, 2020 न्यूजीलैंड 54/0 हैमिल्टन
8 फरवरी, 2020 न्यूजीलैंड 52/0 ऑकलैंड
11 फरवरी, 2020 न्यूजीलैंड 65/0 माउंट माउंगनूई
27 नवंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया 51/0 सिडनी
29 नवंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया 59/0 सिडनी

कोहली 250वां वनडे खेलने वाले 9वें भारतीय
विराट कोहली अपना 250वां वनडे खेल रहे हैं। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले 9वें भारतीय हैं। सचिन तेंदुलकर (463) सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले भारतीय हैं। अब तक महेंद्र सिंह धोनी (347), राहुल द्रविड़ (340), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), सौरव गांगुली (308), युवराज सिंह (301), अनिल कुंबले (269) भी यह उपबल्धि हासिल कर चुके हैं। कोहली ने अब तक 249 वनडे में 59.14 की औसत से 11888 रन बनाए हैं। इस दौरान 43 शतक और 58 फिफ्टी लगाईं।

फिंच-राहुल मस्ती करते दिखे
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 12वें ओवर में नवदीप सैनी की बॉल फिंच के पेट पर लगी थी। इसे अंपायर ने नो-बॉल दिया। इसके बाद विकेटकीपर लोकेश राहुल, फिंच, युजवेंद्र चहल और डेविड वॉर्नर आपस में मस्ती करते दिखे।

दोनों टीमें:
भारत: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी और जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मोइसेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशाने, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।

पिछला वनडे ऑस्ट्रेलिया 66 रन से जीता था

सीरीज का पहला मुकाबला भी सिडनी में खेला गया था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रन से हराया था। कप्तान एरॉन फिंच और स्टीव स्मिथ के शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 375 रन का टारगेट दिया था। जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट पर 308 रन ही बना पाई थी।

सिडनी में टीम इंडिया का रिकॉर्ड खराब
सिडनी में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बहुत खराब है। यहां भारत ने अब तक कुल 21 मैच खेले हैं, जिसमें उसे सिर्फ 5 मैचों में जीत मिली है। वहीं, 15 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। एक मैच बेनतीजा रहा। बतौर कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 में 11 मैच जीते हैं। वहीं, फिंच को 13 में से सिर्फ 6 मैचों में ही जीत हासिल हुई है।

हेड-टु-हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 141 वनडे खेले गए। इसमें टीम इंडिया ने 52 मैच जीते और 79 हारे हैं, जबकि 10 मुकाबले बेनतीजा रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में भारतीय टीम ने 52 वनडे खेले, जिसमें से 13 जीते और 37 मैच हारे हैं। 2 वनडे बेनतीजा रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *