Mulayam Singh Yadav Happy With Pm Says I Want Modi To Become Prime Minister Again Pa | SP नेता मुलायम सिंह यादव का दिलचस्प बयान- मैं चाहता हूं कि मोदी दोबारा पीएम बनें
समाजवादी पार्टी (SP) के नेता मुलायम सिंह यादव ने पीएम मोदी (MODI) की तारीफ करते हुए कहा है कि वो चाहते हैं कि मोदी दोबारा पीएम बनें. मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में कहा- ‘पीएम को बधाई देना चाहता हूं कि पीएम ने सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की है. मैं कहना चाहता हूं कि सारे सदस्य फिर से जीत कर आएं और पीएम मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें.’
Samajwadi Party’s Mulayam Singh Yadav in Lok Sabha: PM ko badhaai dena chahta hun ki PM ne sabko saath lekar chalne ki koshish ki hai. Main kehna chahta hun ki saare sadaysa phir se jeet kar aayen, aur aap (PM) dobara pradhan mantri banein (File pic) pic.twitter.com/reeyh5H9bB
— ANI (@ANI) February 13, 2019
समाजवादी पार्टी एक तरफ तो केंद्र सरकार के विरोध में बिगुल बजाए हुए है. वहीं मुलायम सिंह यादव का पीएम की तारीफ करना और उनके दोबारा पीएम बनने की बात कहना दिलचस्प है. राहुल गांधी से जब इस बारे में प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि मैं उनकी बात से सहमत नहीं हूं. हालांकि मुलायम सिंह यादव की राजनीति में अपनी जगह है और मैं उसका सम्मान करता हूं.
समाजवादी पार्टी के दूसरे नेता भी मुलायम सिंह यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि उन्हें नेताजी के बयान की जानकारी नहीं है. लेकिन वो केंद्र की सरकार को बदलना चाहते हैं. पीएम खुद अपने लोकसभा क्षेत्र से हारने वाले हैं.
Ravidas Mehrotra, Samajwadi Party, on Mulayam Singh Yadav’s remark in Lok Sabha, ‘I wish you (PM Modi) become PM again’: I don’t have knowledge about the context in which Neta Ji said it. But we want change of government at center. PM himself will lose from his constituency pic.twitter.com/R29Kl6wBj0
— ANI UP (@ANINewsUP) February 13, 2019