राउरकेला डेवलपमेंट स्टीयरिंग कमिटी का रेल व शिक्षा मंत्री को साधुवाद
मौर्या एक्सप्रेस की तिथि का इंतज़ार : आरडीएससी
ट्रेन के संबलपुर तक विस्तार को हरी झंडी
मौर्या एक्सप्रेस के संघर्ष के साथियों को आभार
राउरकेला डेवलपमेंट स्टीयरिंग कमिटी का रेल व शिक्षा मंत्री को साधुवाद
राउरकेला:राउरकेला वासियों के हित में डेढ़ दशक से संघर्ष कर रहे राउरकेला डेवलपमेंट स्टीयरिंग कमिटी, आर डी एस सी के चेयरमैन शुभ पटनायक ने बहु प्रतिक्षित मौर्या एक्सप्रेस को हटिया से संबलपुर तक विस्तार की हरी झंडी मिलने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा अब इस ट्रेन के परिचालन की तिथि का इंतज़ार है. श्री पटनायक ने मौर्या एक्सप्रेस के विस्तार की मांग को पूरा करने के लिए संघर्ष करने वाले साथियों का आभार जताया और कहा की इससे राउरकेला समेत पश्चिम ओड़िशा के दस लाख लोगों का सीधा लाभ मिलेगा. श्री पटनायक
ब्राह्मणी क्लब में शुक्रवार की दोपहर मिडिया से बातचीत कर रहे थे.मिडिया से बातचीत करते हुए राउरकेला डवलपमेंट स्टेयरिंग कमेटी के चेयरमेन शुभ पटनायक ने
कहा कि मौर्य एक्सप्रेस का विस्तार संबलपुर तक कर करने के लिए रेलवे की हरी झंडी मिल गईं है.इसे स्टेयरिंग कमेटी की बड़ी उपलब्धि बताया और श्री पटनायक ने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव , शिक्षा तथा कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ साथ स्थानीय सांसद जुएल ओराम को साधुवाद देते हुए आभार जताया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मौर्या एक्सप्रेस
ट्रेन के विस्तार की मांग लंबे समय से स्टेयरिंग कमिटी द्वारा की जा रही थी।उन्होंने बताया की शहरवासियों के हित में शहर के समाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को लेकर राउरकेला डेवलपमेंट स्टीयरिंग कमिटी का गठन 16 साल पहले वर्ष 2009 में तत्कालीन राउरकेला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की टीम की पहल पर हुआ था. स्टेयरिंग कमेटी में विभिन्न संस्थाओं को शामिल कर किया गया, जिसमे हरियाणा नागरिक संघ, राजस्थान परिषद, मारवाड़ी युवा मंच, बिहार सांस्कृतिक परिषद्, गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी, ब्राह्मण कल्याण सभा, जैन समाज, राउरकेला बार एसोसिएशन, सभी प्रेस एवं मीडिया क्लब, भाजपा, कांग्रेस, सीपीएम, सीपीआई, एसयूसीआई, आरएसएस, एचएमएस तथा विभिन्न ट्रेड यूनियन आदि के प्रमुख शामिल होकर मौर्या एक्सप्रेस के विस्तार की मांग को पूरा कराने में मदद की.
प्रेस वार्ता में मिडिया से बातचीत करने वालों में स्टेयरिंग कमेटी के चेयरमेन शुभ पटनायक, वरिय पदाधिकारी गुरमीत सिंह, प्रमोद नतुल्य,संतोख सिंह भुई,विष्णु दयाल अग्रवाल, वेद प्रकाश तिवारी, संजय सिंह, विष्णु पंडा,सुमेर सिंह,सदा नन्द साहू आदि शामिल थे.प्रेस वार्ता में कमेटी के वाइस चेयरमेन गुरमीत सिंह ने मौर्या, जम्मू तबी को लेकर वर्ष 2011 से चल रहे संघर्ष का दस्तावेज मिडिया के समक्ष रखा.
कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा की छह हजार एकड़ जमीन बंडा मुंडा में राज्य सरकार द्वारा दी गईं, जिसका उपयोग कोच फैक्ट्री के निर्माण में करने की वकालत की. साथ ही दुरंतो का ठहराव,दूसरी इंटरसिटी एक्सप्रेस के लिए स्टेयरिंग कमेटी संघर्ष कर रही है.