People of liquor mafia beat policeman to death, bloodshed SI’s condition critical, CM instructs to impose NSA | कुर्की का नोटिस तामील कराने गई पुलिस टीम पर शराब माफिया का हमला; सिपाही की पीट-पीटकर हत्या; SI गंभीर
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
घायल सब इंस्पेक्टर को इलाज के लिए ले जाते पुलिसकर्मी।
उत्तर प्रदेश के कासगंज में शराब माफिया ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। आरोपियों ने एक पुलिसकर्मी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। जबकि सब इंस्पेक्टर (दारोगा) गंभीर रूप से घायल है। टीम कुर्की का नोटिस तामील कराने पहुंची थी। घटना मंगलवार शाम कासगंज के नगला धीमर गांव की है।
कासगंज के DM सीपी सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम 7 बजे SI अशोक और सिपाही देवेंद्र वहां गए थे। दोनों पर अचानक बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना में SI अशोक बुरी तरह लहूलुहान हो गए। वहीं, सिपाही देवेंद्र की मौत हो गई।
मुआवजे और सरकारी नौकरी का ऐलान
खबर लगते ही पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। कई लोगों को हिरासत में लिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाने के निर्देश दिए हैं। योगी ने शहीद सिपाही देवेंद्र के परिजन को 50 लाख का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है।
गांव में बनती है देशी शराब
जानकारी के मुताबिक, नगला धीमर गांव में अवैध शराब का कारोबार चलता है। जिस पर पुलिस कार्यवाई करती रहती है। इसी संबंध में पुलिस टीम कुर्की की नोटिस तामील कराने गांव गए थे।
खेतों में अर्धनग्न हालात में मिले थे पीड़ित
जानकारी के मुताबिक दरोगा और सिपाही को पहले गांव में मारा गया। फिर उन्हें बंधक बनाकर अनजान जगह पर ले जाया गया। किसी तरह जब पुलिस को सूचना मिली, तो भारी पुलिस बल ने गांव पहुंचकर सर्च अभियान चलाया। इस दौरान खेतों में अर्धनग्न हालत में दरोगा गंभीर रूप से घायल मिले।