थामा’ का ट्रेलर रिलीज़: आयुष्मान और रश्मिका बने वैंपायर, हॉरर-कॉमेडी के साथ धमाकेदार एक्शन का तड़का

Thamma Trailer Out: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जिसमें दोनों सितारों का दमदार लुक और यूनिक अंदाज़ देखने को मिला।

Thamma Trailer Out
Thamma Trailer Out

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। फैंस का इंतजार खत्म करते हुए मेकर्स ने आखिरकार इसका ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया।

कैसा है ‘थामा’ का ट्रेलर?

Thamma Trailer Out
Thamma Trailer Out

ट्रेलर की शुरुआत नवाजुद्दीन सिद्दीकी के दमदार डायलॉग से होती है। इसके बाद एंट्री होती है आयुष्मान खुराना की, जो रश्मिका मंदाना के किरदार से मोहब्बत कर बैठते हैं और यहीं से उनकी जिंदगी रोमांचक मोड़ ले लेती है। फिल्म में परेश रावल, आयुष्मान के पिता की भूमिका निभाते नजर आए हैं।
ट्रेलर को एक ग्रैंड इवेंट में लॉन्च किया गया, जहां आयुष्मान खुराना के साथ श्रद्धा कपूर भी मौजूद थीं। रेड साड़ी में श्रद्धा का ग्लैमरस लुक फैंस को बेहद पसंद आया।

कब होगी रिलीज़?

आयुष्मान और रश्मिका की यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 21 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे दिग्गज कलाकार भी अपने अभिनय से कहानी को और मजबूत बनाते नजर आएंगे। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में ‘भेड़िया’ और ‘स्त्री’ जैसी फिल्मों की झलक भी देखने को मिलती है। ट्रेलर रिलीज़ के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।

पहली बार साथ दिखेंगे आयुष्मान और रश्मिका

मैडॉक फिल्म्स, ‘स्त्री’ और ‘मुंजया’ के बाद अब एक और अनोखी कहानी लेकर आया है। ‘थामा’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसमें वैंपायर ट्विस्ट भी जोड़ा गया है। खास बात यह है कि पहली बार रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे। इससे पहले रश्मिका को बॉलीवुड फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल के साथ देखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Written by Admin

IND vs SL Live Cricket Score, Asia Cup 2025

आज भारत बनाम श्रीलंका मैच: किसके नाम होगी जीत? पढ़ें हर पल की ताज़ा अपडेट

Trump’s Blow to Pharma Sector: Investors Lose ₹3 Lakh Crore

फार्मा सेक्टर पर ट्रंप का वार, निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये डूबे