Sanjay Singh received threats: संजय सिंह को जान से मारने की धमकी, आप बोली- डरे हुए हैं धर्म-जाति की राजनीति करने वाले लोग – aam admi party targeted bjp government 0ver sanjay singh threat call issue

हेमेन्द्र त्रिपाठी, लखनऊ
राज्यसभा सांसद संजय सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद आम आदमी पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई ने बीजेपी पर निशाना साधा है। मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए पार्टी ने कहा कि संजय सिंह को जान से मारने की मिली धमकी प्रदेश में धर्म-मजहब की राजनीति करने वालों के भीतर बैठे डर का परिणाम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आप की मजबूती से धर्म की राजनीति करने वाले लोग डर गए हैं।

धर्म-मजहब की राजनीति करने वाले डरकर दे रहे हैं धमकियांः आप
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी आंदोलन और संघर्षों से जन्मी पार्टी है, इसलिए पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक, अनुदेशक, बेरोजगार किसान आदि सभी के लिए प्रदेश प्रभारी लगातार आवाज बुलंद कर रहे हैं। उनकी अगुवाई में प्रदेश में तेजी से मजबूत हो रही आम आदमी पार्टी से धर्म-मजहब की राजनीति करने वाले डर गए हैं और यही डरे हुए लोग टेलीफोन पर लगातार धमकी देने का काम कर रहे हैं।

धमकी मिलने के बाद ट्वीट कर संजय सिंह ने दी थी मामले की जानकारी
सोमवार 18 जनवरी को राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी की ओर से प्रदेश प्रभारी संजय सिंह को फोन पर जिंदा जलाकर जान से मारने की धमकी मिली थी। इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को ट्वीट किया था। उनके अनुसार, धमकी देने वाले शख्स ने खुद को हिन्दू युवा वाहिनी का सदस्य बताया था। कथित तौर पर मिली धमकी के मामले में सांसद संजय सिंह की तरफ से नई दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने के थाना प्रभारी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग भी की गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *