राजस्थान परिषद की नई कमेटी निर्विरोध निर्वाचित
राजस्थान परिषद की नई कमेटी निर्विरोध निर्वाचित
सह सचिव व सह कोषाध्यक्ष रिक्त पदों पर होगा मनोनयन
मामूली फेरबदल संग निवर्तमान कमेटी पर मुहर
राउरकेला.राजस्थानियों की प्रतिनिधि संस्था राजस्थान परिषद नई कमेटी वर्ष 2022-23 के अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों का निर्विरोध चुनाव हो गया.
शुक्रवार को नामांकन वापसी के बाद शनिवार को चुनाव कमेटी की ओर से निर्विरोध चुने गए नई कमेटी के पदाधिकारियों में अध्यक्ष शैलेंद्र मारोठिया, उपाध्यक्ष जुगल मारोठिया व सुरेश केजरीवाल, सचिव पवन गिडिया,कोषाध्यक्ष सीए पवन अग्रवाल,कार्यकारिणी सदस्यों में पुरुषों में दिलीप शर्मा,गोविंद अग्रवाल,अरविंद केड़िया,सुरेश खेतान,रवि बगड़िया,संजय सिखवाल,दीपक मोदी,प्रकाश पोद्दार, दीपक जैन,अशोक अग्रवाल,संजय सोमानी,वरुण सोमानी,नितिन खेतान,विक्रम बोथरा,आनंद अग्रवाल व महिलाओं में रश्मि खेमानी, अन्नपूर्णा मारोठिया, सीमा नरेडी,पल्लवी अग्रवाल,कुसुम अग्रवाल आदि हैं,जबकि रमेश राजुका संरक्षक समिति के सदस्य व सीए जीसी बंका वार्षिक लेखा परीक्षक नियुक्त किए गए.
रविवार के पूर्वाह्न 11 बजे अमर भवन में नई कमेटी पदभार ग्रहण किए.
उल्लेखनीय है कि चुनाव कमेटी के चेयरमैन राधेश्याम अग्रवाल के नेतृत्व में कमेटी के सदस्य श्याम सोमानी,जीसी बंका,राजेन्द्र खेमानी, राकेश मोहन बागड़ी आदि की देखरेख में चुनाव की औपचारिकता पूरी की गई.द्वेष,आवेश व आक्रोश के बीच 17 जुलाई को राजस्थान परिषद की एजीएम के बाद नई कमेटी के चुनाव में कांटे की टक्कर लग रही थी. नामांकन पत्र लेने से लेकर नामांकन तक लग रहा था कि नई कमेटी के प्रमुख पदों पर कांटे की टक्कर होगी,लेकिन शैलेंद्र मारोठिया के नेतृत्व वाली निर्वतमान कमेटी ने जिस तरह की तैयारी कर रखी थी और पूर्व में राजस्थान परिषद के स्वर्ण जयंती वर्ष के समापन समारोह के शानदार तरीके से करने के लिए गए निर्णय को देखते हुए पहले अध्यक्ष व सचिव के पद पर निर्वतमान अध्यक्ष व सचिव को छोड़ कर किसी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया और उपाध्यक्ष पद पर सन्तोष अग्रवाल व कोषाध्यक्ष पद पर नटवर बगड़िया तथा कार्यकारिणी सदस्य पद पर आधा दर्जन सदस्यों के नाम वापसी के बाद कुछ फेरबदल के साथ निर्वतमान कमेटी ही निर्विरोध चुन ली गई.अब सिर्फ सह सचिव के दो व सह कोषाध्यक्ष के एक रिक्त पद के साथ आमंत्रित सदस्यों का मनोनयन होगा.इसके साथ ही राजस्थान परिषद की नई टीम को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर विराम लग गया.