Pm Modi Is Pure Rahul Speaks Without Thinking Rajnath Singh Rs | देश का चौकीदार चोर नहीं ‘प्योर’ है, राहुल गांधी को जो मन में आता है वो बोलते हैं : राजनाथ सिंह

देश का चौकीदार चोर नहीं ‘प्योर’ है, राहुल गांधी को जो मन में आता है वो बोलते हैं : राजनाथ सिंह



केंद्रीय गृह मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बार-बार निशाना साधने के लिए हमला बोला. गृहमंत्री ने कहा कि देश का ‘चौकीदार प्योर है, चोर नहीं.’

सिंह ने उत्तर ओडिशा के भद्रक जिले के बाहरी इलाके में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी अपनी ‘ईमानदारी, निष्ठा और प्रदर्शन’ के चलते लोकसभा चुनाव के बाद भी प्रधानमंत्री के तौर पर कार्य करते रहेंगे.

राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा राफेल लड़ाकू विमान सौदे के संदर्भ में बार बार निशाना साधने की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘कोई भी प्रधानमंत्री के इरादे और निष्ठा पर सवाल नहीं उठा सकता.’

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस प्रमुख कहते हैं ‘चौकीदार चोर है’ लेकिन उन्हें इसका एहसास होना चाहिए कि देश का चौकीदार चोर नहीं बल्कि प्योर है.’

राहुल गांधी को निराधार आरोप से परहेज करना चाहिए:

उन्होंने गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस प्रमुख वर्तमान सरकार के प्रदर्शन पर टिप्पणी कर सकते हैं लेकिन उन्हें निराधार आरोप लगाने से परहेज करना चाहिए.

सिंह ने कहा, ‘वह (मोदी) निश्वित तौर पर फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे, वह सभी समस्याओं के इलाज हैं.’

उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों और नेताओं को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के पद की गरिमा बरकरार रखनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘लेकिन आपको (गांधी) कोई चिंता नहीं…आप जो भी मन में आता है वह बोलते हैं.’

ये भी पढ़ें: झारखंड में 3 साल पहले 3 मेडिकल कॉलेज थे, आज एक ही दिन में 3 कॉलेज खोले जा रहे हैं: PM मोदी

उन्होंने कांग्रेस पर राफेल सौदे के मुद्दे पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाना अनुचित है क्योंकि उनका कोई नहीं है जिसके लिए उन्हें पैसे की जरुरत हो.

बीजेपी नेता ने कहा, ‘मोदी जी किसके लिए पैसे एकत्रित करेंगे? उनका कोई परिवार नहीं है.’

बीजेपी सरकार बनाने के लिए नहीं समाज के विकास के लिए है:

सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि समाज और देश के विकास के लिए राजनीति में है.

उन्होंने कहा, ‘हम देश को एक आर्थिक शक्ति नहीं बनाना चाहते बल्कि एक ऐसा देश बनाना चाहते हैं जो आर्थिक रूप से मजबूत हो और ज्ञान और विज्ञान में एक अगुआ हो. हम भारत को एक विश्व गुरु बनाना चाहते हैं. केवल बीजेपी और आपके प्रधानमंत्री इसे प्राप्त करने में सक्षम हैं.’

rahul vs modi

उन्होंने बीजेपी का मजाक उड़ाने और उसे ‘राष्ट्रीय राजनीति में एक सीमित प्रभाव वाली पार्टी’ बताने के लिए कांग्रेस नेताओं पर तीखा हमला बोला और कहा कि बीजेपी जिसके किसी समय लोकसभा में दो सदस्य थे उसने कुछ वर्षों में अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए पूर्ण बहुमत प्राप्त किया.

उन्होंने कहा, ‘यदि (अटल बिहारी) वाजपेयी और (लालकृष्ण) आडवाणी ने बीजेपी की प्रगति की नींव रखी थी, तो वह मोदी थे जिन्होंने उसकी गति को मजबूती दी और 2014 में पूर्ण बहुमत दिलाया.’

2030 तक देश विश्व के तीन शीर्ष देशों में शामिल होगा:

सिंह ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश ने तेजी से प्रगति की है और देश 2030 तक विश्व के तीन शीर्ष देशों में शामिल होने की ओर अग्रसर है.

उन्होंने पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले के पीछे उसका हाथ होने का आरोप लगाया, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए.

सिंह ने कहा, ‘आतंकवाद को संरक्षण देने वाले पाकिस्तान को यह अहसास हो गया कि पांच वर्षों में आतंकवादियों के खिलाफ हमारे सुरक्षा बलों के सफल अभियानों के चलते आतंकवादियों में हताशा और निराशा बढ़ गई है.’

पुलवामा के शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन रखा:

इस सभा में मौजूद लोगों ने पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद होने वाले CRPF के 40 जवानों की याद में दो मिनट का मौन रखा.

उन्होंने कहा कि हमले का ‘करारा जवाब’ देने के लिए सुरक्षा बलों को खुली छूट दे दी गई है. CRPF का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.

उन्होंने राज्य की BJD सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में पिछले 19 वर्षों से एक स्थिर सरकार होने के बावजूद कोई विकास नहीं हुआ है.

उन्होंने केंद्र की आयुष्मान भारत योजना को खारिज करने के लिए ओड़िशा सरकार को आड़े हाथ लिया और कहा कि बीजेपी के सत्ता में आने पर ही राज्य का विकास संभव होगा.

ये भी पढ़ें: मेक इन इंडिया पर बोले पीयूष गोयल- यह दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी ने फ्लैगशिप प्रोग्राम पर हमला किया

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *