India, America will join China on the vaccine front | वैक्सीन के मोर्चे पर चीन को मिलकर घेरेंगे भारत, अमेरिका
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चीन वर्तमान में जोर-शोर से कोरोना वैक्सीन की राजनीति कर रहा है। वैक्सीन का इस्तेमाल वो दुनिया के कई देशों में अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए कर रहा है। उसके इस रणनीति का मुकाबला करने के लिए अमेरिका ने भारत, जापान और आस्ट्रेलिया (यानी क्वाड गठबंधन) के साथ मिलकर काम करने का प्लान बनाया है।
अमेरिका ने इन देशों के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन के वितरण की योजना तैयार की है। इस मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि पिछले सप्ताह व्हाइट हाउस ने क्वाड सदस्यों के साथ डिप्लोमेटिक और सिक्युरिटी को लेकर चर्चा की। बातचीत में मुख्य फोकस एशिया के देशों पर था।
चीन वर्तमान में 45 देशों को अपनी वैक्सीन दे चुका है। 25 देशों में उसका टीका लगना शुरू हो गया है जबकि 11 देशों में उसकी डिलीवरी हो गई है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन जिन देशों को वैक्सीन दे रहा है उनसे या तो पैसे ले रहा हैं या दूसरे किस्म के सौदे कर रहा है। वहीं, भारत जैसे देश अपने मित्र देशों और संयुक्त राष्ट्र को सहयोग कर रहे हैं। मामले से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इन देशों के राजदूतों की आपस में कई दौर की बैठक हो चुकी है। अब जल्द ही इस योजना पर इन चार देशों का क्वाड गठबंधन काम शुरू कर देगा।