Sensex jumps 552 points closes on 41892 points

आज शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 552.90 अंकों की बढ़त के साथ  41,893.06 और निफ्टी 143.25 अंकों की तेजी के साथ 12,263.55 के स्तर पर बंद हुआ।
 

शेयर बाजार ने आज हरे निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को लेकर अनिश्चितता के बावजूद शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 98.60 अंकों की तेजी के साथ  41,438.76 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी की शुरुआत भी हरे निशान के साथ हुई। आज निफ्टी 12,156.65 के स्तर पर खुला।

 

गुरुवार का हाल: सेसेक्स 724 अंक की छलांग से नौ माह के उच्चस्तर पर

वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख से गुरुवार को सेसेंक्स 724 अंक की छलांग के साथ अपने करीब नौ माह के उच्चस्तर पर पहुंच गया। यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र था, जब बाजार लाभ के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के रुख के साथ खुलने के बाद दिनभर सकारात्मक दायरे में रहा। अंत में यह 724.02 अंक या 1.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,340.16 अंक पर बंद हुआ।  इस साल फरवरी मध्य के बाद सेंसेक्स पहली बार 41,000 अंक से ऊपर बंद हुआ था। सेंसेक्स ने 2020 के कैलेंडर साल में हुए समूचे नुकसान की भरपाई कर ली है। एक जनवरी, 2020 को सेंसेक्स 41,306.02 अंक पर बंद हुआ था।  इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 211.80 अंक या 1.78 प्रतिशत के लाभ के साथ 12,120.30 अंक पर बंद हुआ। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *