Gold Price reached Rs 35666 in bullion markets today 19 april 18 carat gold price

Gold Price Latest 19th April 2021 : सर्राफा बाजारों आज  24 कैरेट सोने का भाव 50000 के और करीब आ गया है। आज 24 कैरेट सोना 386 रुपये प्रति 10 ग्राम ऊपर खुला तो वहीं चांदी 328 रुपये प्रति किलो नीचे खुली। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में 23 कैरेट सोना 47365 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला वहीं, 22 कैरेट का भाव 43560 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि 18 कैरेट सोने का रेट 35666 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।  बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

यह भी पढ़ें: सोना फिर पार करेगा 50 हजार का भाव! जानें क्या अभी निवेश करना सही

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 19 अप्रैल 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु 19 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) 16 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 47555 47169 386
Gold 995 (23 कैरेट) 47365 46980 385
Gold 916 (22 कैरेट) 43560 43207 353
Gold 750 (18 कैरेट) 35666 35377 289
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27820 27594 226
Silver 999 68482 Rs/Kg 68810 Rs/Kg -328 Rs/kg

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *