Fake call center busting foreign nationals busted, 17 arrested | विदेशी नागरिकों को निशाना बनाने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 17 गिरफ्तार
नई दिल्ली, 6 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने रजौरी गार्डन इलाके में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है और कथित रूप से विदेशी नागरिकों को टेक्निकल सपोर्ट मुहैया कराने के नाम पर ठगी करने वाले 17 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने कहा कि आरोपी लोगों को पोप-अप्स भेजता था और बताया जाता था कि उनका डिवाइस हैक हो गया है और मालवेयर ने अटैक कर दिया है। आरोपी इस बिनाह पर माइक्रोसॉफ्ट से टेकि्न कल सपोर्ट मुहैया कराने के नाम पर ठगी करता था।
मामले में कॉलर समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने उनके पास से 20 कंम्यूटर भी जब्त किए।
पुलिस के अनुसार, अक्टूबर 2019 और नवंबर 2020 के बीच 2,268 लोगों से 8 करोड़ रुपये की ठगी की गई।
डीसीपी साइबर सेल अनयेश राय ने कहा, छापे के समय, आरोपी अमेरिका में रहने वाली एक महिला डॉक्टर से ठगी करने की कोशिश कर रहा था। छापा मारने वाली टीम ने कॉल में ही पीड़िता को बताया कि उसके साथ ठगी हो रही थी और उसे इस ठगी से बचाया गया था।
मुख्य आरोपी साहिल दिलावरी बीते तीन सालों से यह फर्जी कॉल सेंटर चला रहा था।
–आईएएनस
आरएचए/एएनएम